10th के बाद क्या करे? पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों क्या आपने हाल में ही 10 वी पास की है, या होने वाले है? अगर आप भी अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतित है, तो आप एक बेहतर लेख पढ़ रहे है, जो आपके सारे चिंता को दूर करेगी। आप चाहते है कि आपका करियर सबसे अच्छा हो, तो 10 वी के बाद चुने ये विषय,जो आपको आपके मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी।

आज आज मैं आपको बताने जा रही हूं एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय के बारे में, जो विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी है। अक्सर ये होता है कि हम स्कूल के समय गलत विषय चुन लेते है, या हमे उस वक्त इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है कि हमे क्या करना चाहिए, जिससे आगे चलकर हमे स्नातक की पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

तो आज मैं आपके इसी समस्या को हल करने में मदद करूंगी। यदि आप भी चाहते है, अच्छा करियर या एक अच्छा स्ट्रीम जो आपको आगे बढ़ने में मदद करे तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

10th के बाद क्या करे?

10th ke bad kya kare

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है, कि आप जिस भी विषय को चुनेंगे उस पर गंभीरता पूर्वक विचार करे, क्योंकि आप यदि अभी साइंस विषय लेते है, और आगे चलकर कॉलेज में BA की पढ़ाई करते है ,तो कोई मतलब नहीं रहेगा।आपको एक ही फील्ड में अपनी पकड़ मजबूत बना कर रखनी होगी, नही तो दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है।

किस विषय में अधिक जॉब है?

भारत में लोग अच्छी सरकारी नौकरी करना चाहते है, और यही कारण है, कि लोग आगे के कैरियर के हिसाब से विषयों का चयन करते है, जिस फील्ड में आगे चलकर नौकरी मिलेगी उसी को ले लेते है,परंतु ऐसा नहीं है, आज के दुनिया में हर एक क्षेत्र में आपको जॉब मिल जायेगी आप का लक्ष्य एक ही रहना चाहिए। इसलिए इस बात को हमेशा ध्यान रखे कि इस फील्ड में ज्यादा जॉब है, तो इस सब्जेक्ट को ले लिया जाए ऐसा बिल्कुल न सोचे। आप अपनी रुचि के हिसाब से चुनाव करे , ना की पिछली कक्षा की प्रतिशत से।

अधिकतर विद्यार्थियों के मन में ये प्रश्न जरूर आता है, कि 10 वी के बाद हम कौनसा विषय चुने, जिससे आगे की पढ़ाई करने में आसान हो। यदि आपके मन में भी ऐसा प्रश्न है , तो आप निश्चिंत रहिए क्योंकि आज मैं आपको बताने जा रही हूं कुछ बेहद जरूरी विषयो के बारे में जो आपको आगे चलकर करियर बनाने में सहायता करेगी।

अपनी रुचि के हिसाब से ही विषयो का चयन करे

आप सबसे पहले आप अपने रुचि के हिसाब से विषय चुने, ना की अपने दोस्तो या रिश्तेदारों के हिसाब से, आप यदि साइंस में रुचि रखते है तो बहुत ही अच्छी बात है,क्योंकि यह एक बेहद पॉपुलर विषय है, इस क्षेत्र में आपने आपको एक अच्छे अनुभवी व्यक्ति के रूप में देख सकते है।यदि रिसर्च में रुचि है तो एक अच्छे वैज्ञानिक बन सकते है,। तो यदि आप इन सब क्षेत्रो में रुचि रखते हो तो साइंस एक अच्छा करियर ऑप्शन के तौर पर सही विषय है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक BA

आप यदि देश दुनिया और अपने इतिहास और भूगोल को जानना चाहते है, तो BA भी अच्छा विषय है, यदि आपको लगता है कि आपको आगे चलकर कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी करनी है, स्टेट लेवल की परीक्षा दिलाना है , तो एक बहुत ही अच्छा विषय है, इससे आपको पूरे अच्छे से अपने विषय के बारे में जानकारी होगी, तो आगे चलकर कंपीटीशन एग्जाम के लिए इस विषय में ज्यादा जोर नही देना पड़ेगा।

मैथ्स सब्जेक्ट एक अच्छा ऑप्शन

मैथ्स सब्जेक्ट अक्सर ये विचार आता है हमारे मन में की यह विषय वही ले सकता है , जो बहुत ही होशियार है, या जिसका पढ़ाई लिखाई में अधिक मन लगता है,परंतु आपको गणित से डरने की अवस्यकता नही है,आप इस सब्जेक्ट में भी एक अच्छा करियर ऑप्शन देखने को मिलता है, 10वी के बाद आप गणित लेने के बारे में सोच रहे हो तो एक बहुत अच्छा विचार है,आजकल प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते है,साथ ही तर्कशक्ति भी ऐसे में आपका गणित अच्छा है,तो आप इसमें अच्छा करियर बना सकते हो। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में सहायक है।

कॉमर्स

कॉमर्स विषय आज दुनिया में इसी का बोलबाला है, यदि आप 10 वी के बाद इस विषय को ले रहे है, तो आपको वाणिज्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायक होगी। आप बिजनेस करना चाहते है, आगे चलकर या बैंक के क्षेत्र में जाना चाहते है,तो कॉमर्स विषय ले सकते है।

तो ये है कुछ महत्वपूर्ण विषय जिसे आप 10 वी के बाद एक कैरियर ऑप्शन के तौर पर चुन सकते है, ताकि आप जब आगे की पढ़ाई के लिए किसी अच्छे कॉलेज में जाना चाहे तो आप अपने उस विषय के अनुसार आपको आगे बढ़ने में सहायता मिले । ऐसे ही कैरियर संबंधित जानकारी के लिए हमारा लेख पढ़ते रहिए,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *