12th के बाद क्या करें? 12th के बाद करें ये कोर्स जिसकी भविष्य में है काफी मांग

अक्सर 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स के मन में यह रहता है कि हमें अब आगे क्या करना चाहिए? हमें ऐसा कौन सा विषय लेना चाहिए जो हमें आगे बढ़ने में या नौकरी हासिल करने में मदद करें। तो आप की इसी चिंता को दूर करने के लिए ही हमने यह लेख लिखा है ताकि आप सही रास्ते को चुने और सही दिशा में जाएं।

दोस्तों केवल पढ़ाई करना ही आवश्यक नहीं है, हमें किसी क्षेत्र में निपुण होना भी आवश्यक है और जब हम किसी क्षेत्र में अच्छे से निपुण रहते हैं तभी हमें एक अच्छी सरकारी नौकरी या हमें अच्छी कंपनी में नौकरी प्राप्त होती हैं। तो यह लेख सिर्फ उन लोगों के लिए है जिन्होंने हाल ही में 12वीं पास की है या 12वीं पास करने वाले हैं तो यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं और जानना चाहते है कि 12th Ke Baad Kya Kare? तो इस लेख को अंत तक पढ़ीए।

12th Ke Baad Kya Kare

12th के बाद क्या करें? (What to do after 12th In Hindi)

जब हम 12वीं के बाद स्कूल से निकलते हैं तब हमारे मन में बहुत सारी समस्याएं और प्रश्न उत्पन्न होते रहते हैं. जैसे हम कौन सा विषय चुने तब हमें सफलता हासिल होगी या हम कौन सा विषय चुने जो हमें अच्छी नौकरी प्रदान करेगी?

आपमें से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो एक समय के हिसाब से चल रही विषय की मांग को ही अपनी जरूरत समझ लेते हैं कहने का मतलब यह है कि यदि मेरा दोस्त ये विषय ले रहा है तो मैं भी इसी विषय को चुनू, या मेरे परिवार वाले रिश्तेदार मुझे दूसरे विषय लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं तो मैं उससे ले लूं।

यह हर एक 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के साथ होता है सभी के मन में यह दुविधा उत्पन्न होती है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने आप में संयम बरतने की जरूरत है।

आप उस विषय को चुनिए जो आपको आगे बढ़ने में मदद करें और जिसमें आपकी विशेष रूचि हो, कहने का मतलब यह है कि आपका विषय ऐसा हो जिसे आप पढ़ना चाहते हैं जिसको आप पढ़ने के बाद सुकून महसूस करते हैं. वही विषय चुने जिसके अलावा आपको कोई अन्य विषय में रुचि ना हो,

इसके अलावा यह बात भी महत्वपूर्ण है कि आपने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जिस विषय से की है उसी विषय को आप आगे की पढ़ाई में भीचुने तो बहुत बेहतर होगा क्योंकि अक्सर बहुत से विद्यार्थी यह गलती कर देते हैं, अगर उन्होंने स्कूल की 11वीं और 12वीं विज्ञान विषय लेकर की है और स्नातक में जाकर उस विषय को चेंज कर देते हैं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आपका उस विषय से उस रास्ते से ध्यान हट जाता है जिस रास्ते पर आप चल रहे हो.

आप एक बार तय करें कि आपको किस विषय में रुचि है और आपको किस एरिया में जाना है आगे चलकर भविष्य में उसके हिसाब से 12th के बाद का विषय चुने।

यूं तो 12वीं के बाद स्नातक करने के लिए बहुत सारे विषय हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ चुनिंदा विषयों के बारे में बताएंगे और सरल तरीके से बताएंगे जो आपको विषय चुनने में मदद करेगी।

12th के बाद के कोर्स (Course After 12th In Hindi)

1) BA (Bachelor of Arts)

बीए का मतलब होता है “बैचलर ऑफ आर्ट्स” । कॉलेज में इस विषय में स्नातक कर सकते हैं जो कि एक अच्छा सब्जेक्ट है जिसमें आप का इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र आदि प्रमुख विषय जो है कवर हो जाते हैं यदि आप आगे कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो आप अधिकतर भाग अपने इस विषय में पढ़ चुके रहेंगे जिसके कारण आपको परीक्षा में इस विषय के लिए मेहनत थोड़ी कम करनी पड़ेगी और यह विषय आपको प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक होगी। इसी विषय को लेकर आप आगे बढ़ेंगे तो जरुर सफलता हासिल होगी।।

यूं तो कोई भी विषय छोटा या बड़ा नहीं होता है, यह आपके जुनून और जज्बे के ऊपर निर्भर करता है कि आप उस विषय के बारे में कितना कुछ पढ़ सकते हैं समझ सकते हैं है। यह आपके ऊपर है कि आप उस विषय में उस क्षेत्र में कितना आगे बढ़ सकते हैं । हर क्षेत्र में अपनी अपनी एक महत्वपूर्ण स्थान है जिसका अपना एक अलग वजूद है महत्व है।

बीए में सामान्य विषय ही शामिल होते हैं।

  • अंग्रेजी साहित्य
  • हिंदी साहित्य
  • हिंदी भाषा
  • समाजशास्त्र
  • भूगोल
  • सामान्य अंग्रेजी
  • अर्थशास्त्र

2) BSC (Bachelor of Science)

बैचलर ऑफ साइंस, विज्ञान की दुनिया है और विज्ञान जीवन का अभिन्न अंग है यदि आप इस विषय में रुचि रखते हैं तो बीएससी में स्नातक कर सकते है। इसमें स्नातक करने के बाद आपको नौकरी के लिए बहुत सारी क्षेत्र मिलेगी जैसे कि लैब टेक्नीशियन, डॉक्टर, नर्स ।

BSC के बाद किसी विषय में एमएससी करने के बाद आप उस विषय में प्रोफेसर बन सकते हैं बहुत सारी स्ट्रीम हैं इसमें स्कोप है। इस विषय में प्रमुख रूप से तीन विषय होते हैं बायोलॉजी, जूलॉजी और केमिस्ट्री, यदि आप गणित लेते हैं तो इसमें एक और विषय जुड़ जाएगा वह है फिजिक्स, जो गणित लेकर पढ़ते हैं उसके लिए बायोलॉजी विषय नहीं होती फिजिक्स होता है।

यह तो रही प्लेन बीएससी की बात, इसी के अंतर्गत कुछ और विषय आते हैं जिसमें आप एक विशेष विषय को चुन सकते हैं जैसे बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, या बीएससी नर्सिंग इसमें आपका नर्सिंग के साथ-साथ बैचलर भी कंप्लीट हो जाता है और आप आगे डॉक्टर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीएससी के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कैरियर है आपको अच्छी से अच्छी सरकारी नौकरी मिल सकती है इनमें से कुछ इस प्रकार हैं

  • लैब टेक्नीशियन
  • स्टाफ नर्स
  • विशेषज्ञ
  • डॉक्टर
  • सीनियर डॉक्टर

इन सबके अलावा बीएससी के आगे की पढ़ाई करने के बाद अच्छे-अच्छे सरकारी अस्पतालों में आपकी नौकरी लगना तय है।

3) B.com (Bachelor of Commerce)

बैचलर ऑफ कॉमर्स तीन साल का कोर्स है। सरकारी नौकरियों में बैंकिंग क्षेत्र की ज्यादातर नौकरियों में जो वैकेंसी निकलती है उसमें बहुत सारी वैकेंसी में बीकॉम में स्नातक मांगा जाता है और बैंकिंग क्षेत्र में वाणिज्य क्षेत्र में आप एक अपना अच्छा करियर बना सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। हर क्षेत्र में नौकरी है और हर क्षेत्र का एक अपना अपना अलग महत्व है यदि आप कॉमर्स में अपनी रुचि रखते हैं तो आप स्नातक के लिए इस विषय को चुन सकते हैं। बीकॉम करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में एक शानदार कैरियर आप बना सकते हैं।

4) BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication)

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन यदि आप मीडिया के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस स्नातक में बीजेएमसी को आप एक अच्छा कैरियर ऑप्शन के तौर पर चुन सकते हैं जो आपको मीडिया लाइन में जाने में सहायता प्रदान करेगी। इस क्षेत्र में नौकरियों की कमी नहीं है आप यदि एक बैचलर बीजेएमसी कोर्स कर लेते हैं तो आप बहुत सारे क्षेत्र में निपुण हो जाते हैं कंटेंट राइटिंग से लेकर न्यूज़ राइटिंग पीआरओ के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं साथ ही साथ जनसंपर्क अधिकारी भी बन सकते हैं। आप यदि मीडिया लाइन में जाना चाहते हैं तो बीजेएमसी को चुन सकते हैं।

अगर विषयों की बारे में बात करें कॉलेज स्तर के विषयों की कमी नहीं है बहुत सारे विषय हमारे आसपास हैं प्रोफेशनल विषय हैं। इसके अलावा डिप्लोमा के लिए ही विषय है। तो यह लेख कुछ चुनिंदा विषयों के बारे में था जो आपको 12th Ke Baad Kya Kare? ये जानने में आपकी सहायता कर सकती हैं । स्नातक की पढ़ाई में ऐसे ही कैरियर संबंधी विषयों की जानकारी लेने के लिए हमारे लेख को पढ़ते रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *