B.ED Course

B.ED के बारे में पूरी जानकारी : कोर्स फीस, सिलेबस, एडमिशन, नौकरियां, सैलरी

हमारे आस पास बहुत से ऐसे लोग होते है जो टीचर बन कर एक अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते है , लेकिन बहुत से लोगो को ये मालूम नही होता है कि टीचर कैसे बने? इसके लिए क्या करना होता है। तो आपके इन्ही सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा।

आज हम जानेंगे B ED कोर्स क्या है? इसके लिए योग्यता क्या होती है? फीस स्ट्रकचर क्या है? एग्जाम पैटर्न और सरकारी नौकरी सभी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

B.ED course के बारे में पूरी जानकारी : कोर्स फीस, सिलेबस, एडमिशन, नौकरियां, सैलरी

B.ED कोर्स क्या है? (What is B.ED Course In Hindi)

B.ED का पूरा नाम बैचलर ऑफ एजुकेशन है यह दो साल का कोर्स होता है जिसमे चार सेमेस्टर होते है इस कोर्स को करने के बाद आप शिक्षा के क्षेत्र में जा सकते है और सरकार द्वारा निकलने वाली शिक्षक की वेकेंसी में आवेदन करके सरकारी टीचर बन सकते हैं।

B.ED के लिए योग्यता

जैसा कि आप जानते है B ED एक बैचलर कोर्स है , इसके लिए योग्यता की बात करे तो अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में 50% अंको के साथ स्नातक (graduate) होना चाहिए।

एडमिशन की प्रक्रिया क्या है?

B.ED में प्रवेश लेने के लिए एडमिशन प्रक्रिया की बात करे तो अलग अलग राज्यों की सरकार हर साल इंट्रेस एग्जाम आयोजित करती है , इसमें आप आवेदन कर सकते है । उसके बाद पास मेरिड लिस्ट के हिसाब से चयन किया जाता है, फिर नंबर के अनुसार आपको सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।

फीस स्ट्रकचर

फीस स्ट्रकचर कॉलेज के हिसाब से होती है यदि आपका चयन किसी सरकारी कॉलेज में होता है तो यहां पर काम फीस यानी 40,हजार से 60 हजार  प्रति वर्ष तक की फीस होती है और प्राइवेट कॉलेज में थोड़ी ज्यादा होती है लाख तक की फीस होती है। वही रेगुलर विद्यार्थी को फीस 1 से डेढ़ लाख लग सकता है।

B. ED का एग्जाम पैटर्न 

B.ED की परीक्षा में एग्जाम पैटर्न की अगर बात करे तो यह दो भागो में होता है पेपर 1 और पेपर 2 – दोनो पेपर मिलाकर 200 अंक का पेपर होता है।

पेपर 1) -: इसमें दो भाग होते है A) और B 

A) ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते है, जिसमे जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है जो 100 अंको का होता है।

B) पेपर B में हिंदी इंग्लिश विषय के बारे में पूछा जाता है जो लिखित होती है। ये भी 100 अंको का होता है।

पेपर 2 में भी दो भाग होते है 

इसमें आप जिस विषय से ग्रेजुएशन किए है उसी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। 

A) Genral optitude 

B) Art’s, commerce, bsc, science जिस विषय में स्नातक है उसी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।

इस प्रकार पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर 200 नंबर का एग्जाम होता है।

B ED के बाद नौकरी 

B.ED पास करने के बाद आप किसी भी शिक्षा संस्थान में शिक्षक बन सकते है , इसके लिए सरकार द्वारा शिक्षा कर्मियों की भर्ती की जाती है , जिसमे अप्लाई करके आप एक सरकारी शिक्षक बन सकते है इसके लिए TGT का एग्जाम पास करना होता है  इसे पास करने के बाद आप एक शिक्षक बन जाते है या इसके अलावा CTET का एग्जाम दिलाने के बाद किसी भी केंद्रीय विद्यालय में पढ़ा सकते है।

B . ED एग्जाम की तैयारी कैसे करे ? 

आप यदि B.ED एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते है तो एग्जाम की तैयारी में इन स्टेप को अपनाए – 

  • सिलेबस को अच्छी तरह देखे ।
  • विषय के लिए टाइम टेबल बनाए। 
  • सभी विषय पर ध्यान दें 
  • जिस विषय में कमजोर है उसे अधिक पढ़े।
  • ग्रुप स्टडी करे।
  • जनरल नॉलेज रोज पढ़े।

Read More

निष्कर्ष   

तो दोस्तो यह थी B.ED Course के बारे में जानकारी यदि आप भी B ed करके टीचर बनना चाहते है तो अभी से तैयारी शुरू कर सकते है और इसे पास कर एक सरकारी शिक्षक बने हमारे तरह से शुभकामनाएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *