सीजी पीएससी (CGPSC) परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

क्या अभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और आप भी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजी पीएससी की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं? तो यह लेख आप आपके लिए ही है 

यदि आपके मन में भी सवाल है सीजीपीएससी क्या है? इसकी तैयारी कैसे करें? इसकी परीक्षा कितने चरणों में होती है ?आदि बहुत से प्रश्न होते हैं इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में मिल जाएंगे, और सीजी पीएससी की तैयारी करने में और परीक्षा उत्तीर्ण करने में आपको सहायता मिलेगी।

आज की दुनिया कंपटीशन की दुनिया है आज कंपटीशन बहुत बढ़ गई है हर क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की मांग है चाहे वह प्रशासनिक हो या गैर प्रशासनिक हर छोटी सी छोटी परीक्षा के लिए कॉन्पिटिशन एग्जाम आज के समय में महत्वपूर्ण हो गया है। यदि आप भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या करने वाले हैं तो सीजीपीएससी आपके लिए एक बेहतर कंपटीशन एग्जाम है तो जानिए सीजीपीएससी क्या होती है?

सीजी पीएससी (CGPSC) परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

क्या होती है सीजीपीएससी? (CGPSC In Hindi)

सीजीपीएससी का पूरा नाम छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन है (Chattisgarh public service commission) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, जो कि प्रति वर्ष सीजीपीएससी परीक्षा आयोजित करती है जिसमें लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं। और परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी अपने अफसर बनने के सपने को पूरा करते हैं और छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा में अपनी सेवा देते हैं।

सीजीपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता (Education Qualification of CGPSC)

सीबीएसई परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय बीए, बीएससी ,इंजीनियरिंग, बीकॉम ,में स्नातक आवश्यक है इसके साथ ही परीक्षा दिलाने वाले विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है तथा अधिकतम आयु आरक्षण के अनुसार लागू होती है। इसमें sc-st और विकलांग विद्यार्थियों के लिए छूट होती है।

सीजी पीएससी परीक्षा प्रक्रिया (Exam Process of CGPSC)

सीजी पीएससी की परीक्षा मुख्य तीन चरणों में पूर्ण होती है-

  1. प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam)
  2. मुख्य परीक्षा ( main exam)
  3. साक्षात्कार ,इंटरव्यू(interview)

1) प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा वैकल्पिक यानी ऑब्जेक्टिव प्रकार का होता है जिसमें 1 सही विकल्प को चुनना होता है। यदि आपका उत्तर गलत होता है तो इस में माइनस मार्किंग भी की जाती है यानी इसमें नंबर काटे जाते हैं। इस को पास करने के बाद ही विद्यार्थी अगले चरण की परीक्षा यानी मुख्य परीक्षा दिलाने के योग्य हो जाता है 

2) मुख्य परीक्षा 

मुख्य परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ही इस परीक्षा को दिला सकता है यह परीक्षा लिखित रूप से होती है। जिसमें अति लघु, लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर 30 से 60 शब्दों में 100 शब्दों में तथा 7575 शब्दों में देना होता है।

मुख्य परीक्षा में 7 पेपर होते हैं जो कि 14 अंकों का होता है एक पेपर में 200 अंक होते हैं मुख्य परीक्षा के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होती है फिर विद्यार्थी को अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता है।

3) इंटरव्यू, साक्षात्कार

प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा को दिलाने के बाद विद्यार्थी का चयन मेरिट लिस्ट के हिसाब से इंटरव्यू के लिए किया जाता है ज्यादातर विद्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं परंतु वे इंटरव्यू में पीछे रह जाते हैं जिसके कारण उन्हें सीजीपीएससी परीक्षा की तैयारी फिर से करनी पड़ती है। इंटरव्यू के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से तैयार रखना चाहिए पूरे आत्मविश्वास के साथ।

इंटरव्यू 150 अंको का होता है 200 अंक में अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जो कि मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर तैयार की जाती है इस सूची में जिसका नाम आता है वह प्रशासनिक सेवा के लिए नियुक्त होता है और छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा में अपनी सेवा देता है।

सीजीपीएससी में कौन-कौन से पद होते हैं? (CGPSC Post List In Hindi)

सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति होती है जो कि संविधान के अनुच्छेद एक 315 से 323 के आधार पर किया जाता है 

मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा में अधिकारियों की भर्ती के लिए यह परीक्षा करवाया जाता है जिसमें कई पद होते हैं-

  • तहसीलदार
  • सहायक कलेक्टर
  • राज्य पुलिस सेवा
  • आबकारी अधिकारी
  • जिला रोजगार अधिकारी
  • जिला ट्रेजरी ऑफिसर
  • खंड विकास अधिकारी
  • पुलिस कमिश्नर
  • सहायक कमिश्नर
  • यातायात अधिकारी
  • जिला कल्याण अधिकारी

आदि बहुत सारे अधिकारी स्तर के पद शामिल हैं जो कि सीजीपीएससी के अंतर्गत आते हैं।

कैसे करें सीजी पीएससी की तैयारी (How to Prepare CGPSC Exam In Hindi)

सीजी पीएससी परीक्षा ग्रेजुएशन करने के बाद ही विद्यार्थी दिला सकते हैं लेकिन इसकी तैयारी आप 12वीं के बाद करना प्रारंभ कर सकते हैं। मुख्य तार में इस परीक्षा में पिछले कक्षाओं के पुस्तकों से ही ही प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप सीजी पीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप छठवीं से लेकर 12वीं तक की सभी बुकों को अच्छी तरह पढ़ ले उसके साथ ही करंट अफेयर्स की तैयारी करें 

रोज न्यूज़ पेपर पढ़ें ,रोज समाचार देखें, यह प्रतियोगी परीक्षा है और इसमें पिछली कक्षाओं से लेकर जो करंट की चीजें है करंट अफेयर है उसको पूछी जाती है जिसके लिए आपको एक अच्छी तैयारी की आवश्यकता है बेहतर यही है कि आप 11वीं 12वीं से ही परीक्षा की तैयारी करना प्रारंभ कर दें ताकि जब आप ग्रेजुएट हो तो सीजीपीएससी के लिए फॉर्म भरे और परीक्षा दिलाएं।

अपनी स्वयं की तैयारी करने के बाद ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में आप किसी अच्छे कोचिंग क्लास में सीजी पीएससी की कोचिंग ले सकते हैं जो आपको आपके परीक्षा से पहले विषयों के बारे में और उसके प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

CGPSC के लिए कोचिंग क्लासेस (CGPSC Coaching Center List)

  • स्पर्श PSC education centre
  • Path IAS 
  • Tuteja tutorials
  • CGPSC coaching risali
  • Udaan IAS

यह थी छत्तीसगढ़ की कुछ पीएससी कोचिंग सेंटर्स इसके अलावा आप देश के बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान से ऑनलाइन कोचिंग भी कर सकते हैं जैसे- Unacademy, Buyus , Akash आदि देश के कुछ जाने-माने संस्था है जो कि पीएससी की तैयारी कर आती है हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में।

Conclusion 

यह थी सीजीपीएससी क्या होती है? उसकी तैयारी कैसे की जाती है आदि विषयों के बारे में जानकारी. 

आशा करते हैं कि इस जानकारी के माध्यम से आपकी डाउट क्लियर होंगे और सीजी पीएससी की तैयारी कर एक अच्छे प्रशासनिक पद पर नियुक्त होंगे आगे के सफर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं सीजी पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करें और अपने अफसर बनने के सपने को पूरा करें। 

ऐसे ही कैरियर संबंधी जानकारी लेने के लिए हमारे लिए को पढ़ते रहिए और अपने विचार कमेंट के माध्यम से जरूर हमें बताएं ताकि हम आपके डाउट को क्लियर करने में सहायता करें धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *