4 साल बाद क्या करेंगे अग्निवीर
| | |

4 साल बाद क्या करेंगे अग्निवीर? (सम्पूर्ण जानकारी)

दोस्तों जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए अग्निपथ या अग्निवीर नामक एक नई स्कीम निकाली गई है जिसके चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं। 

सरकार द्वारा लाई गई यह स्कीम बहुत ही बेहतरीन है, लेकिन कुछ लोग इसके बारे में फेक चीजे फैला रहे है , जिसके चलते इस समय पूरे देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, इस स्कीम के आते ही कई लोगों ने इसका स्वागत किया है तो वहीं कई लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है 

इस स्कीम के आने के बाद से ही पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है बहुत से लोग इसके बारे में भ्रम फैला रहे हैं लेकिन आपको उनके चक्कर में नहीं पड़ना है, हम आपको यहां पर बताएंगे कि आखिर 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे।

तो आइए बात करते है चार साल बाद क्या मिलेगा अग्निवीरो को?

4 साल बाद क्या करेंगे अग्निवीर

चार साल बाद क्या करेंगे अग्निवीर? (What will Agniveer do after four years?)

आज का अग्निवीर ही भविष्य के सैनिक है यही आगे चलकर CRPF, और असम राइफल्स में अपनी सेवा देंगे। 

आज का अग्निवीर के कल का भविष्य – चार साल बाद अग्निवीर के पास रहेगा सुरक्षित भविष्य, देश के अन्य नौकरी में पहली प्राथमिकता अग्निवीर को ही मिलेगी।

अग्निवीर अपने 4 साल के कार्यकाल पूर्ण करने के बाद क्या करेंगे?

  • अग्निवीरों को 4 साल के अनुशासित और कौशल से पूर्ण जीवन के बाद 24 साल की उम्र का युवा किसी अन्य युवा व्यक्तियों की तुलना में नौकरी पाने के लिए हमेशा एक बेहतर विकल्प होगा, क्योंकि वह इन 4 सालों में स्किल के साथ अनुशासन और कड़ी मेहनत से पहले ही गुजर गया होगा इसलिए नौकरी करने के लिए अन्य की तुलना में बेहतर माना जायेगा।
  • चार साल के बाद इन अग्निवीर के पास सिर्फ 24 साल की उम्र में ही 21 लाख तक की खुद की जमा पूंजी होगी , जिससे वह आसानी से अपना खुद का व्यापार या अन्य कोई कार्य शुरू कर सकता है , क्योंकि वह आर्थिक रूप से सशक्त बन जायेगा।
  • 4 सालो के बाद अग्निवीरो के लिए स्नातक डिग्री की शुरवात हो जायेगी , जिसके तहत इन युवाओं को विभिन्न कोर्स में देश और विदेश में मान्यता मिलेगी ।
  • 24 साल की उम्र में अपने और अपने परिवार वालो के लिए पूरी तरह आर्थिक रूप से सशक्त बन जायेगा ।
  • अग्निवीर मात्र 21 वर्ष से 24 वर्ष की छोटी सी आयु में ही लगभग 20 लाख की राशि जोड़ लेंगे और 4 साल बाद 7 – 8 लाख की saving भी कर पाएंगे, इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 11 लाख रुपए भी दिए जायेंगे।
  • चार साल बाद गृहमंत्रालय द्वारा योग्य अग्निवीरो को CRPF ( central Regerv police force) और असम राइफल्स में भर्ती में पहली प्राथमिकता देने की बात कही है।
  • इसके अलावा भारत के अन्य राज्यों जैसे, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , मध्यप्रदेश , हरियाणा , असम में चार साल बाद पुलिस व पुलिस के सहयोगी बलो में पहले मान्यता देने की बात कही है।

अग्निपथ जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।

पहला साल- 21,000×12 = 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12 = 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12 = 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12 = 3,36,000
_
4 साल सैलरी = 11,72,160 रुपए
रिटायरमेंट पर = 11,71,000 रुपए
_

Total = 23,43,160 रुपए

आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए। समझिए आपको 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ मे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारहवीं करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।
उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई #बिजनेस शुरू कर लीजिएगा.. लाइफ जैसी अभी चल रही है उससे #बेहतर तय है।

सोचिए 24 की उम्र में zero से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर #11लाख रूपये #सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो #रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला #11लाख_71हजार रुपए कम नहीं है।

👉 आप विरोध का हिस्सा मत बनिए देश का भविष्य बनिए।

तो यह थी चार साल बाद अग्निवीर का भविष्य यदि आप भी अग्निवीर में शामिल हो कर देश सेवा करना चाहते है , तो सरकार इसके भर्ती की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने वाले है जिसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ऐसे ही  जानकारी के  के लिए हमारे लेख को पढ़ते रहिए, और यदि आपके मन में किसी भी शिक्षा संबंधी प्रश्न है या करियर के बारे में सोच रहे है तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *