Collector Kaise Bane? योग्यता, आयु सीमा, Syllabus
दोस्तों सरकारी नौकरी की तलाश सभी लोग करते हैं और हमारे भारत देश में बहुत सारे युवा सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं, क्योंकि सरकारी नौकरी हमारे देश में सम्मानित माना जाता है इसीलिए बहुत सारे लोग इसके लिए तैयारी भी करते हैं |
इन्हीं सरकारी नौकरियों में हमारे देश के लिए एक प्रतिष्ठित और सम्मानित सरकारी नौकरी कलेक्टर की है, कलेक्टर एक ऐसा पद होता है जिसे लोग गौरवपूर्ण नजर से देखते हैं, एक कलेक्टर को अच्छी सैलरी के साथ साथ कई ऐसी सुविधाएं दिए जाते हैं जो कि बाकी सरकारी नौकरियों में नहीं मिलता हैं और समाज में आपको बहुत सम्मानित किया जाता है |
तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप Collector kaise ban Sakte hai ?
Collector Kaise Bane
दोस्तों आपको कलेक्टर बनने के लिए UPSC की Civil Service Exam को Clear करना पड़ता है, आपको लग रहा होगा इसका जवाब तो बड़ा ही सरल है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते है की हर साल लगभग 5 से 6 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं परंतु केवल और केवल 1000 से 1200 परीक्षार्थी ही UPSC के Civil Service Exam को Clear कर पाते हैं |
अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप इस परीक्षा को Clear नहीं कर सकते, किसी भी परीक्षा को Clear करने का एक ही रास्ता है और वह है: कड़ी मेहनत | बिना किसी मेहनत के आप इस परीक्षा को Clear नहीं कर सकते हैं | मैं आपको बताना चाहता हूं कि UPSC की Civil Service Exam हमारे भारत देश के Toughest Exam में से एक है | इसलिए आपको इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी |
कलेक्टर बनने के लिए योग्यता:
कलेक्टर बनने के लिए कुछ योग्यताएं शामिल है, जैसे कि:
आपको किसी भी Stream से Graduate होना जरूरी है |
परीक्षार्थी को भारत देश का होना जरूरी है |
आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |
आयु सीमा:
जिस प्रकार अन्य सरकारी नौकरियों में विभिन्न वर्गों के लिए आयु सीमा अलग होती है ठीक उसी प्रकार कलेक्टर बनने के लिए भी आपकी आयु सीमा अलग वर्गों के लिए अलग हो सकती है, जैसे कि:
General: 21 वर्ष से 32 वर्ष तक
OBC: 21 वर्ष से 32 वर्ष तक + 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट
ST: 21 वर्ष से 32 वर्ष तक + 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
SC: 21 वर्ष से 32 वर्ष तक + 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट |
कलेक्टर बनने का तरीका:
चलिए अब मैं मान लेता हूं कि आपने कलेक्टर बनने का थोड़ा बहुत knowledge प्राप्त कर लिया है, तो मैं आपको कलेक्टर बनने का तरीका बताता हूं:
जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप कलेक्टर UPSC की Civil Service Exam क्लियर करके बन सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप यूपीएससी का एग्जाम कैसे क्लियर कर सकते हैं:
UPSC की Civil Service Exam 3 चरणों में होता है:
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminery Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (Interview).
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminery Exam):
UPSC की Civil Service Exam का प्रथम चरण है, यह Exam परीक्षार्थियों के सिलेक्शन के लिए कराया जाता है, इस Exam में प्रश्न पत्र Objective होते हैं और यह प्रश्न पत्र भी दो भागों में विभाजित होता है:
General Studies
CSAT
General Studies में प्रश्नों की संख्या 100 और CSAT में प्रश्नों की संख्या 80 होती है, दोनों को मिलाकर Total Marks 400 का होता है | यह परीक्षा केवल Qualifying होते हैं |
मुख्य परीक्षा (Main Exam):
जब आप प्रारंभिक परीक्षा क्लियर कर लेते हैं, तभी आपको मुख्य परीक्षा में बैठने दिया जाता है | मुख्य परीक्षा Theory Exam जैसे होता है | UPSC की मुख्य परीक्षा में 7 Subject का Exam होता है |
Essay writing 250 Marks
सामान्य अध्ययन- I 250 अंक
- भारतीय विरासत और संस्कृति
- इतिहास
- विश्व और समाज का भूगोल
सामान्य अध्ययन- II 250 अंक
- शासन
- संविधान
- राजनीति
- सामाजिक न्याय
- अंतर्राष्ट्रीय संबंध
सामान्य अध्ययन-III 250 अंक
- प्रौद्योगिकी
- आर्थिक विकास
- जैव विविधता
- पर्यावरण
- सुरक्षा और आपदा प्रबंधन |
सामान्य अध्ययन- IV 250 अंक
- नैतिकता
- सत्यनिष्ठा और योग्यता |
मुख्या परीक्षा में दो Optional Subjects भी होते हैं,
- Optional 1- 250 अंक
- Optional 2- 250 अंक |
साक्षात्कार (Interview):
जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा Clear कर लेते हैं उनका साक्षात्कार (Interview) लिया जाता है, जिसमें विभिन्न विषयों से आधारित प्रश्न किए जाते हैं | यह साक्षात्कार 275 अंक का होता है |
अब आप पूरी तरीके से समझ गए हैं कि आप कलेक्टर कैसे बन सकते हैं, इसमें एक और तरीका है जिसकी सहायता से आप कलेक्टर बन सकते हैं |
प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार अपने राज्य के लिए PCS Exam करवाती है, आप इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं और PCS एग्जाम Clear करके एक ऑफिसर बन सकते हैं, परंतु आप इससे सीधे तौर पर कलेक्टर नहीं बनते हैं, समय के साथ साथ जब आपकी पदोन्नति होती है तब आपको कलेक्टर बनाया जाता है परंतु यह एक लंबी प्रक्रिया है |
UPSC की Civil Service Exam आसान परीक्षा नहीं है परंतु ऐसा भी नहीं है कि आप इसे Crack नहीं कर सकते, जैसा कि मैंने आपको शुरुआत में ही बता दिया था कि आप इस परीक्षा में कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं यदि आपने ठान लिया है कि आपको Collector ही बनना है तो मैं आपको सलाह देना चाहता हूं कि इसकी तैयारी आप अभी से करना शुरू कर दें |
आप UPSC की Civil Service Exam का सिलेबस ध्यान पूर्वक पढ़ें और धीरे-धीरे सभी विषयों की तैयारी करना शुरू कर दें इसके साथ ही साथ आप Technical Subjects में भी Focus करें
मुझे लगता है कि UPSC के एग्जाम को 3 Skills के जरिए आसानी से क्रैक किया जा सकता है:
- Reading Skill
- Writting Skill
- Communication Skill.
Reading Skill:
यूपीएससी का सिलेबस बहुत ही ज्यादा है इसके लिए आपको प्रतिदिन Subjects से Related Books पढ़ना शुरू करना होगा जिससे आपकी Reading Skill मजबूत होगी और आप कम समय में बहुत सारे किताबें पढ़ लेंगे, जिससे कि आपका समय बचेगा |
Writting Skill:
मेरे नजरिए से UPSC Exam के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण Skill है, क्योंकि मुख्य परीक्षा लिखित रूप में होता है, जिससे कि आपको कम समय में सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होता है | Writting Skill develop करने के लिए आपको प्रतिदिन अपने सब्जेक्ट से रिलेटेड प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे जिससे कि आपकी Handwritting तो अच्छी होगी साथ में ही आपकी लिखने की स्पीड भी बढ़ेगी |
Communication Skill:
यूपीएससी एग्जाम के लिए कम्युनिकेशन स्किल भी बहुत जरूरी है, क्योंकि Interview में आपकी Communication Skill पर जोर दिया जाता है |
मुझे उम्मीद है मेरा आर्टिकल आपके लिए लाभकारी रहा होगा और Collector Kaise Bane से संबंधित सारे प्रश्नों के जवाब आपको मिल गए होंगे |