CUET (Central Universities Common Entrance Test) क्या है? CUET एग्जाम पैटर्न क्या होगा?
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की नई प्रक्रिया के बारे में CUET एग्जाम क्या होता है? और इसकी प्रक्रिया क्या है?
CUET एग्जाम सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अनिवार्य रूप से कर दिया गया है जो कि अभी के लिए केवल यूजी छात्रों के लिए लागू की गई है बाद में इसे पीजी में भी लागू की जाएगी।
बहुत से विद्यार्थियों का यह सपना होता है कि वह 12th पास करने के बाद किसी अच्छे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले और अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी करें। ऐसे में इस बार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की प्रक्रिया बदल गई है जिसके कारण छात्रों में खलबली मच गई है, वे जानना चाहते हैं कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन का नया प्रोसेस क्या है और जो CUTE परीक्षा आयोजित की जा रही है उसका पैटर्न क्या है? और इस एग्जाम की प्रक्रिया क्या होगी?
तो आप भी यदि देश के सेंट्रल विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं और अपने स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि CUTE एग्जाम क्या है और कैसे इस एग्जाम को दिलाने के बाद आपको सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिलेगा
तो आइए जानते हैं इस लेख में CUET परीक्षा के बारे में।
क्या है CUET (What is CUET Exam In Hindi)
12th पास करने के बाद विद्यार्थियों को यह जाने की जल्दी होती है कि स्नातक में एडमिशन लेने की प्रक्रिया क्या होगी या सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रक्रिया क्या होती है तो इस बार की जो एडमिशन प्रक्रिया है वह सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए बदल गई है
2022-23 में सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको CUET एग्जाम ( comman University entress test) दिलाना होगा, इस परीक्षा के आधार पर ही आपका एडमिशन देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में होगी, और सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए अनिवार्य कर दी गई है।
इस बार 12th के अंकों को देखकर एडमिशन नहीं दिया जाएगा, बल्कि CUET exam के आधार पर दाखिला होगा।
CUET के अंतर्गत देश में 45 यूनिवर्सिटी आती है सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यह एग्जाम अनिवार्य रूप से होगा। फिलहाल के लिए यह परीक्षा यूजी अंडर ग्रेजुएशन के लिए लागू की गई है। लेकिन यह आने वाले वर्षों में पीजी के लिए भी अनिवार्य हो जाएगी।
एग्जाम के लिए पेपर पेटर्न सिलेबस अभी सेट कर दिए गए हैं, आइए जानते हैं हम पेपर के पैटर्न के बारे में किस तरह से एग्जाम होगी और यह कितने सेक्शन में होगी।
एग्जाम पैटर्न ऑफ़ CUET
एग्जाम में 3 सेक्शन होंगे
सेक्शन ए –:
भाषा टेस्ट की परीक्षा होगी। सेक्शन a के अंतर्गत भाषा टेस्ट होगी जिसमें 13 भाषाओं में से किसी भी भाषा के पेपर में आपको पेपर लिखना अनिवार्य होगा।
सेक्शन बी ( डोमेन स्पेसिफिक टेस्ट) -:
domain-specific सब्जेक्ट विषय से संबंधित पेपर होंगे जिसमें 27 विषयों में से किसी भी अपनी मनपसंद 6 विषय का चुनाव करना होगा जिसमें से मैथ्स, हिस्ट्री, अकाउंटेंसी, को कंप्यूटर साइंस, परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे डांस, थिएटर ,म्यूजिक आर्ट्स, आदि आते हैं।
सेक्शन सी -:
जो कि वैकल्पिक प्रश्न होंगे, जिसमें ऑप्शन रहेगा जिसका उत्तर आपको चुनना होगा,इसमें दो सेक्शन होंगे सब सेक्शन ए में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट होगा, और सेक्शन 2 में लैंग्वेज टेस्ट होगा। इस लैंग्वेज टेस्ट में आपको 13 भाषाओं के लैंग्वेज को छोड़कर स्टूडेंट्स 19 असामान्य भाषा में से किसी को भी चुन सकते हैं जो सेक्शन 1)- के 13 भाषाओं में शामिल ना हो।
Conclusion
तो यह थी 2022 में देश में होने वाली सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के बारे में जानकारी । ऐसे ही परीक्षा से संबंधित जानकारी और कैरियर के बारे में जाने के लिए पढ़ते रहिए हमारे लेख को और यदि आपको ऐसे एग्जाम के बारे में कोई भी डाउट हो तो आप टिप्पणी के माध्यम से हमें बता सकते हैं ताकि हम आपकी समस्या का समाधान कर सकें।