जानिए D.ED क्या है? और इसके बाद टीचर कैसे बने?
क्या आप एक टीचर बनना चाहते हैं,और किसी अच्छे सरकारी स्कूल या सेंट्रल स्कूल में बच्चो को पढ़ना चाहते है। तो आपके पास D.Ed एक अच्छा करियर ऑप्शन है जिसे करने के बाद आप किसी प्राइवेट या सरकारी स्कूलों में पढ़ा सकते है।
आज के दौर में हर किसी को सरकारी नौकरी की तलाश है, हर कोई चाहता है कि उसका कैरियर अच्छा बने, यदि आप D.Ed कर लेते है तो आपके पास एक टीचर बनने का बेहतरीन मौका है,
तो आइए जानते हैं D ED के बारे में कि D.Ed क्या है? इसकी फीस कितनी होती है? अच्छे यूनिवर्सिटी कौन से है? एडमिशन प्रक्रिया क्या होगी ? जॉब प्रोफाइल?आदि सभी प्रश्नों के जवाब आपको हमारे लेख में मिल जाएगा।
D.Ed क्या है?
D ED एक 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जिसका पूरा नाम डिप्लोमा इन एजुकेशन है , इस कोर्स को करने के बाद आप एक प्राइमरी स्कूल टीचर बन जाते है ।
Eligibility
D ED करने के लिए योग्यता की अगर बात करे तो इस कोर्स को करने के लिए किसी भी विषय से 50% अंको के साथ 12 वी पास होना आवश्यक है। और उसके साथ ही आयु सीमा 17 से 35 वर्ष की बीच होनी चाहिए।
क्या है एडमिशन प्रक्रिया
D Ed में एडमिशन में लिए सबसे पहले इंट्रेस एग्जाम पास करना होगा इसके लिए जब d Ed का फॉर्म निकलेगा तब अप्लाई कर दीजिए, फिर एग्जाम पास करने के बाद मेरिड लिस्ट जारी की जाएगी आपका रैंक आयेगा फिर काउंसलिंग होगी और अंत में जाकर आपको कॉलेज मिलता है d Ed करने के लिए।
D.ED की फीस क्या होती है?
D.ED के लिए अगर फीस की बात करे तो यह अलग अलग यूनिवर्सिटी के हिसाब से होती है, यदि आप सरकारी यूनिवर्सिटी से कोर्स करते है तो यहां पर आपको कम फीस लगेगी । लेकिन अगर D.ED के दो साल के कोर्स के लिए फीस लगभग 60 से 70 हजार तक होती है यह सालाना फीस होती है।
D.ED के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले विषय
D Ed में आपको इन विषयो के बारे में पढ़ाई जाएगी।
- विज्ञान
- सामाजिक विज्ञान
- पाठ्यक्रम
- पर्यावरण
- शारीरिक शिक्षा
- कला शिक्षा
- गणित
- साहित्य , क्षेत्रीय भाषा , आदि विषय शामिल होती है।
D.ED करने के लिए संस्थान
- पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी
- राष्ट्र संघ तुकड़ोजी महाराज यूनिवर्सिटी नागपुर।
- लेडी श्री राम कॉलेज दिल्ली।
- सेंट जोसेफ लीगल लेट्रेसी कॉलेज बैंगलोर
- एम आर एम यूनिवर्सिटी दिल्ली।
D.ED कोर्स के बाद क्या?
दोस्तो जब आप D Ed का कोर्स कंप्लीट कर लेते है तब आपको TET या CTET दिलाना होता। TET एक स्टेट लेवल का एग्जाम है जिसे पास करने के बाद आप प्राइमरी टीचर बन जाते है। CTET सेंट्रल लेवल का एग्जाम है जिसे पास करने के बाद सेंट्रल स्कूल में नौकरी कर सकते है।
इसके अलावा सरकार द्वारा बड़ी मात्रा में प्राइमरी स्कूल टीचर्स की भर्ती के लिए वेकैंसी निकलती है जिसमे आप अप्लाई करके सरकारी नौकरी कर सकते है।प्राइमरी टीचर की शुरवाती सैलरी 30 से 35 हजार तक की होती है।
इसके दो पेपर होते है।
पहला पेपर – इस पेपर में आप यदि 1 से 5 तक पढ़ना चाहते है तो पेपर 1 दिलाते है।और यदि 5 से 8 को पढ़ाना चाहते है तब पेपर 2 को दिलाना होगा। लेकिन आप 1 से लेकर 8 तक पढ़ना चाहते है तब दोनो एग्जाम पास करने होंगे अब ये आपके ऊपर है की आप कौनसा दिलाना चाहते है।
D.ED के बाद जॉब प्रोफाइल
- शिक्षक (teacher)
- लेख लेखक
- जूनियर शिक्षक
- शिक्षक सहायक
- लाइब्रेरियन
- शिक्षा सलाहकार
- कनिष्ठ शिक्षक
- शारीरिक शिक्षा अध्यापक
- शिक्षा पारदर्शता
यह थी D ED के बारे के जानकारी, इसी तरह शिक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को पढ़ते रहिए, यदि आपको लगता है की किसी और विषय पर लेख होना चाहिए तो आप अपनी प्रतिक्रिया हमे नीचे कमेंट करके दे सकते है धन्यवाद।