क्या होता GATE Exam? पूरी जानकारी
यदि आप भी GATE एग्जाम दिलाने वाले है तो ये अवश्य जान ले कि GATE एग्जाम Engineering में B.Tech करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसके बारे में आज हम अपने इस लेख में बात करने वाले है।
दोस्तों आज हम इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि GATE क्या है? एग्जाम पैटर्न क्या है? तैयारी कैसे करे? आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
Gate Exam क्या है? – What is Gate Exam
Graduate aptitude test in engineering (GATE) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो engineering के क्षेत्र ग्रेजुएट करने वाले स्टूडेंट्स को पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन पाने के लिए कराई जाती है। यह परीक्षा IIS ( Indian institute of science) IIT (Indian institute of technology) द्वारा आयोजित होती है।
GATE के लिए शैक्षणिक योग्यता
GATE एग्जाम दिलाने के लिए अगर शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करे तो इस एग्जाम को दिलाने के लिए इंजीनियरिंग में स्नातक होना आवश्यक है , यदि आप इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के स्टूडेंट है तो यह एग्जाम दिला सकते है। इस एग्जाम के लिए कोई भी एज लिमिट निर्धारित नहीं है।
देश के टॉप IIT (आईआईटी)
भारत में टॉप आईआईटी की बात करे तो सबसे पहले इन आईआईटी संस्थानों का नाम आता है –
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी रूढ़की
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी गुवाहाटी
आदि देश के आईआईटी संस्थान है जहां से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स देश ही नहीं बल्कि विदेशों में अच्छी नौकरी कर रहे है । विदेशी कंपनी में भारत के इन्ही संस्थानों से पढ़े इंजीनियर का दबदबा है।
GATE एग्जाम पैटर्न
GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो की ऑनलाइन आयोजित होती है यानी यह एक कंप्यूटर बेस एग्जाम है,इसके एग्जाम पैटर्न की अगर बात करे तो इसमें निम्न विषयो से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है
- Genral optitude
- Engineering mathomatics
- Specific subject
यह एग्जाम 3 घंटे का होता है और 100 अंक का होता है जिसमे 65 क्वेश्चन पूछे जाते है जो की मल्टीपल और न्यूमेरिकल दोनो प्रकार की होती है ,इस एग्जाम में माइनस मार्किंग भी होती है इसलिए प्रश्न को सोच समझ कर हल करना चाहिए।
पॉपुलर Engineering विषय
Engineering का क्षेत्र में भारत आज काफी आगे बढ़ रहा है , और google, twitter , facebook में भारत के लोगो का ही दबदबा है। हाल ही में ट्विटर के CEO बने पराग अग्रवाल आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की थी , इसके अलावा सुंदर पिचाई भी भारत से है। इसमें कुछ पॉपुलर विषय निम्न है
- Mechanical engineering
- electrical engineering
- electronics and communication
- civil engineering
- computer science and IT
- instrumentation engineering
जैसे सब्जेक्ट बहुत पॉपुलर है , जिसे करने के बाद नौकरी के लिए बहुत से ऑप्शन आपके सामने आ जाते है।
GATE एग्जाम प्रोसेस
GATE एक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस एग्जाम है इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिए इन नियमों को फॉलो करे –
- सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
- स्कैन, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे।
- एप्लीकेशन फीस पे करे ।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करे
उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा इस एंट्रेंस एग्जाम में आपको मल्टीपल और न्यूमेरिकल दोनो प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस एग्जाम के बाद रिजल्ट आता है जिसमे cutoff जारी किया जाता है फिर काउंसलिंग होती है और अगर आपका सिलेक्शन होता है तो आपको M.Tech में एडमिशन मिलता है।
कैसे करे एग्जाम की तैयारी
एग्जाम की तैयारी करने के लिए इन बातो का ध्यान रखना चाहिए –
- सबसे पहले सिलेबस को अच्छे तरह से देख ले ।
- फिर टाइम टेबल बनाए।
- पुराने साल के पूछे गए प्रश्न को हल करे।
- न्यूमेरिकल क्वेश्चन को बनाकर देखे
- कमजोर विषयो पर ध्यान दे।
निष्कर्ष
तो यह थी GATE एग्जाम के बारे में जानकारी यदि आप भी B Tech अंतिम वर्ष के स्टूडेंट है तो आप M Tech की तैयारी प्रारंभ कर सकते है, इसके लिए ऊपर दिए गए रूल को फॉलो करे ताकि आप इस एग्जाम को पास करके देश के एक अच्छे आईआईटी संस्थान से M tech करे। ऐसे ही एजुकेशन से संबंधित जानकारी के लिए हमारे लेख को पढ़ते रहिए और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे धन्यवाद ।