ITI Kya Hai

ITI Kya Hai? पूरी जानकारी : शैक्षणिक योग्यता, फीस स्ट्रकचर, नौकरी 

ITI Kya Hai -: दोस्तों आज का हमारा विषय है ITI, जो की एक बेहतरीन कोर्स है, जिसे करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी या खुद का व्यापार चला सकते है ।

दोस्तों आज हम जानेंगे ITI कोर्स के बारे में कि ITI क्या होता है? फीस क्या होती है? इसमें कितने सब्जेक्ट होते है? योग्यता क्या होगी? इसे करने के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी? 

ITI Kya Hai

ITI क्या है? (What is ITI In Hindi)

ITI का पूरा नाम industrial training institute है जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते है, ITI में विद्यार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। 

ITI में औद्योगिक क्षेत्र में कार्यों के लिए शिक्षित किया जाता है जिससे वे आगे चलकर व्यवसाय कर सके

शैक्षणिक योग्यता

ITI में प्रवेश लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करे तो इसके लिए विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी, 12 वी में किसी भी विषय में 40% अंक के पास होना आवश्यक है। 

कोई भी स्ट्रीम से 12 वी पास विद्यार्थी ITI कर सकता है इसके लिए उम्र सीमा 14 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है जिसमे आप अपनी मन पसंद कोर्स चुन सकते है।

ITI के अंतर्गत आने वाले कोर्स 

ITI में कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे आगे चलकर विद्यार्थी अपना खुद का व्यवसाय या किसी अच्छे से औद्योगिक क्षेत्र मे कार्य कर सके। इसके अंतर्गत निम्न कोर्स आते है 

  • ITI electrician
  • ITI welder 
  • ITI fitter 
  • ITI plumber 
  • ITI swear 
  • ITI mechanic
  • ITI maker 
  • ITI Automobile
  • Electrical
  • computer Hardware 
  • Refrigeration

आदि ऐसे बहुत सारे कोर्स आते है, जिनको करने के बाद आप पूरी तरह से प्रशिक्षित हो जाते है आपको जिस क्षेत्र में रुचि रखते है उस कोर्स को करके आप एक अच्छी नौकरी पा सकते है।

ITI कितने साल का कोर्स होता है?

ITI में बहुत सारे कोर्स है, जिसमे विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है, यहां पर अगर बात करे कोर्स कितने साल का होता है तो यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप कौन सा कोर्स चूस कर रहे है। कोर्स की अवधि 6 महीने 1 साल और 2 साल तक की होती है।

ITI के प्रकार 

ITI मुख्यत: दो प्रकार की होती है जिसका नाम निम्न है

  • Engineering ITI 
  • Non-Engineering ITI 

1) Engineering ITI 

इस प्रकार के Engineering ITI में पूरी तरह से टेक्निकल एजुकेशन होती है यानी तकनीकी फील्ड से संबंधित सारी चीजों में प्रशिक्षित किया जाता है। जिसको करने के बाद आप टेक्निकल फिल्ड में नौकरी कर सकते है।

2) Non-Engineering ITI

इस प्रकार के ITI में फिजिक्स, विज्ञान और तकनीकी फील्ड की पढ़ाई नहीं होती यदि आप तकनीकी पढ़ाई नहीं करना चाहते है और आपकी रुचि किसी अन्य फील्ड में है तो आप non engineering को चुन सकते है जहां पर सामान्य दैनिक जीवन से जुड़ी चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है।

ITI में प्रवेश परीक्षा पैटर्न

ITI में प्रवेश हेतु अलग अलग राज्य द्वारा हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिसमे कुल 100 अंक का पेपर होता है जो की बहुविकल्पीय होती है और आपको तीन घंटे का समय दिया जाता है। जिसमे सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इसके बाद मेरिड लिस्ट तैयार की जाती है जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को  एडमिशन मिलता है ।

फीस स्ट्रकचर

यदि आप किसी सरकारी संस्थान से ITI करते है तो आपको कोई फीस नहीं देनी होती है लेकिन कोई कोई संस्थानों में 5,000 तक की फीस लगती है। और वही बात करे प्राइवेट की तो यहां पर फीस लगती है जो की 10,000 से लेकर 50,000 तक की होती है । यह आपके कोर्स के हिसाब से निर्धारित होती है।

ITI के बाद नौकरी 

पहले आप ITI जब पास करते है तब AITI का एग्जाम दिला सकते है और उसके बाद NTC यानी national trade certificate आपको प्रदान की जाती है ।

ITI से पास होने के बाद नौकरी की कमी नहीं होती क्योंकि आप तकनीकी शिक्षा संबंधी पढ़ाई किए रहते है यानी आप में अच्छा कौशल क्षमता है। इस क्षेत्र में बहुत से सरकारी और प्राइवेट नौकरी है –

  • Oil and gas corporation
  • Indian railways
  • Indian army 
  • NTPC 
  • CRPF
  • state electricity bord
  • teli communication

आदि बहुत सारे नौकरी का आपके पास विकल्प होते है। जिसमे आप अप्लाई कर एक अच्छी सैलरी पा सकते है।

Read More -:

निष्कर्ष  

तो ऊपर आपने ITI Kya Hai? नौकरी कहां करे? जैसे सभी सवालों के बारे में जाने ऐसे ही बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को पढ़ते रहिए जहां पर आपको शिक्षा और रोजगार से संबंधित जानकारी मिल जाएगी। और आपको लगता है की कोई जानकारी अधूरी है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *