पत्रकार (Journalist) कैसे बने? योग्यता, कोर्स [पूरी जानकारी]

दोस्तों यदि आप पत्रकारिता करने के इच्छुक थे लेकिन12वीं के बाद और किसी कारणवश आप कर नहीं पाए तो मैं आपको बताने जा रही हूं कुछ कोर्स के बारे में जिसे आप ग्रेजुएशन करने के बाद भी कर सकते हैं।

अक्सर कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो 12वीं के बाद अपना स्ट्रीम चुनने में गलती कर बैठते हैं यदि आप दूसरे विषय में स्नातक कर चुके हैं और आपका अभी भी मन है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने का, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम सबसे पहले बात करेंगे कोर्स के बारे में कि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद भी पत्रकारिता में क्या क्या कर सकते हैं।

पत्रकार (Journalist) कैसे बने? योग्यता, कोर्स

डिग्री के साथ करे 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स

तो सबसे पहला नंबर आता है पत्रकारिता के क्षेत्र में 1 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम DJMC (डीजेएमसी) का फुल फॉर्म होता है,(diploma in journalism and mass communication)। यह 1 वर्षीय प्रोग्राम होता है जिसमें आपको पत्रकारिता के कोर्स को 1 वर्ष में पढ़ाया जाता है डिप्लोमा करने के बाद आप कई क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं, कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं किसी भी कंपनी में कंटेंट राइटर के तौर पर अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि अधिकतर इस क्षेत्र में जर्नलिज्म की डिग्री या डिप्लोमा मांगी जाती है।

यदि बात की जाए सरकारी विश्वविद्यालयों की तो सरकारी विश्वविद्यालयों में डिप्लोमा प्रोग्राम बहुत ही कम होता है। यदि आपको जर्नलिज्म में डिप्लोमा करना है तो आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं।

यदि आप छत्तीसगढ़ से हैं और छत्तीसगढ़ के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में 1 वर्षीय डिप्लोमा करना चाहते हैं तो एक बेहतर यूनिवर्सिटी आपके लिए जिसका नाम है एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन, जो रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थित है। सामान्य फीस में आप इस फेमस यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं जो कि अन्य यूनिवर्सिटी की अपेक्षा काफी कम फीस है।

  • AAFT UNIVERSITY Raipur Chhattisgarh
  • Total fees — 60,000
  • Per. SEM. -. 30,000
  • Admission इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा।
  • क्वालिफिकेशन 12वीं पास।

ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता में क्या करे?

MJMC (Master of Journalism and Mass Communication) – यदि आप ग्रेजुएट हो चुके हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना कैरियर देख रहे हैं तो आप एमजेएमसी कर सकते हैं एमजेएमसी 2 साल का डिग्री कोर्स होता है जिसमें आपको पत्रकारिता के बारे में पढ़ाई जाएगी और साथ ही अन्य चीजें जैसे फोटोग्राफी, न्यूज राइटिंग टेक्नोलॉजी आदि विषय के बारे में जानकारी दी जाती है। यदि आप इस 2 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम को करना चाहते हैं तो किसी भी सरकारी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी से आप कर सकते हैं।

क्या छत्तीसगढ़ में भी पत्रकारिता के लिए अच्छी University है?

यदि आप छत्तीसगढ़ के अच्छे से अच्छे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो मैं बताने जा रही हूं आपको कुछ टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में-

•कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार संचार विश्वविद्यालय(रायपुर)
•गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (बिलासपुर)
•अमेठी यूनिवर्सिटी (रायपुर)
•एएफटी यूनिवर्सिटी (रायपुर, खरोरा)

तो यह थी छत्तीसगढ़ के कुछ जानी मानी यूनिवर्सिटी , जहां से आप एमजेएमसी की बेहतर पढ़ाई कर सकते हैं यदि आप सरकारी कॉलेज से एमजेएमसी की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो सरकारी कॉलेज में बेहद कम फीस में आपकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी। किसी भी सरकारी कॉलेज में यदि आप 2 साल की एमजेएमसी कोर्स करना चाहते हैं तो वहां की फीस 19, 20 हजार तक है।

वही बात करें प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बारे में तो प्राइवेट यूनिवर्सिटी में जो फीस स्ट्रक्चर है वह, गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी के अपेक्षा अधिक होती हैं प्राइवेट यूनिवर्सिटी में 2 साल के एमजेएमसी प्रोग्राम के लिए फीस लाख तक हो सकती है। यह यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करती है कि वह अपने स्टूडेंट्स को किस प्रकार से सुविधा प्रदान कर रहे हैं या किस किस प्रकार के प्रोग्राम पत्रकारिता के अंतर्गत पढ़ाए जा रहे हैं।

प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन देते हैं आप तो एडमिशन लेने से पहले आपको इंटरव्यू देना पड़ता है कि आप जिस विषय को पढ़ना चाहते हैं उसमें आपकी रुचि है या नहीं यह देखने के लिए ही इंटरव्यू लिया जाता है।

Conclusion

तो दोस्तो यह थी छत्तीसगढ़ की कुछ पत्रकारिता विश्वविद्यालय और कोर्स संबंध में छोटी सी जानकारी, यदि आप भी पत्रकारिता का कोर्स करने से चूक गए हैं ग्रेजुएशन में या नहीं कर पाए तो आपके पास मौका है, आप पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम के तहत। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे लेख को पढ़ते रहिए और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ताकि आपको यदि आपके कैरियर को लेकर कोई भी चिंता है, समस्या है तो हम उस पर लेख लिख सकें और आपकी समस्या को कम कर सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *