Career In Photography : फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये? फोटोग्राफी कोर्स की पूरी जानकारी

Career In Photography : फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये? फोटोग्राफी कोर्स की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों मैं आज आपको बताने जा रही हूं बेहतरीन फोटोग्राफी कोर्स के बारे में जिसे आप करने के बाद एक शानदार कैरियर की राह पर चल सकते हैं अक्सर हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल उत्पन्न होता है कि 12वीं के बाद हम कौन सा ऐसा कोर्स करें जो हमारे लिए हमारे कैरियर के लिए बेहतरीन हैं क्योंकि आज की दुनिया में अच्छा केरियर ही इंसान की पहचान है बिना कैरियर वाले इंसान की कोई कीमत नहीं है इस दुनिया में, इसीलिए अगर आप भी अपने कैरियर के लिए गंभीर हैं आप भी 12th पास हुए हैं अभी अभी और सोच रहे हैं कि किस सब्जेक्ट को स्नातक की पढ़ाई के लिए लिया जाए।

तो आज के इस लेख में मैं आपको सामान्य कोर्स से हटकर आपके रुचि के लायक कोर्स के बारे में जानकारी दूंगी जो कि डिजिटल दुनिया के लिए वरदान साबित हो रही है। जिसमें आप खूब पैसा कमा सकते है।

Career In Photography : फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये? फोटोग्राफी कोर्स की पूरी जानकारी

फोटोग्राफी कोर्स (बैचलर ऑफ फोटोग्राफी)

आज के दुनिया की अगर बात की जाए तो कैमरा युग है आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है पर्सनल कैमरा है और हमारे दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता अधिक बढ़ गई है यदि यह कहा जाए कि आज के जीवन में कैमरे के बिना हम कुछ नहीं है तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि हम सब छोटी छोटी चीजों के लिए फोटोस लेना सेल्फी लेना जैसे कार्य करते रहते हैं जो कि एक आवश्यक अंग बन चुका है हमारे जीवन का।


यदि आप 12th के बाद फोटोग्राफी में अपना कैरियर ढूंढ रहे हैं तो यह बेहद ही प्रोफेशनल और बेहद ही अच्छा कोर्स है 12th के बाद आप b.a. इन फोटोग्राफी कर सकते हैं जो कि 3 वर्ष का कोर्स होता है और इन 3 वर्षों में आपको फोटोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

आज के युवा जो है फोटोग्राफी में अपनी रुचि बेहद दिखा रहे हैं, ट्रैवल फोटोग्राफी, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, नेचर फोटोग्राफी, फैशन फोटोग्राफी, वेडिंग फोटोग्राफी यह सब स्ट्रीम आपके कैरियर को सेट कर सकती है क्योंकि यह ऐसा स्ट्रीम है जो कभी खत्म नहीं होगा। यदि आप बैचलर कोर्स नहीं कर सकते तो अब डिप्लोमा कर सकते हैं जो कि 1 वर्षीय होता है जिसमें 1 वर्ष में आपको पूरे कैमरा के बारे में जानकारी दी जाएगी फोटोस कैसे क्लिक की जाती है आदि।

फोटोग्राफी के लिए टॉप Collages

फोटोग्राफी में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए देश में बहुत से अच्छे-अच्छे कॉलेज हैं लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा कॉलेज है जो कि भारत में प्रसिद्ध है-

  • दिल्ली स्कूल ऑफ फोटोग्राफी दिल्ली
  • फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी मुंबई
  • एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन नोएडा(उत्तर प्रदेश)
  • द लाइट एंड लाइफ अकादमी (Ooty)
  • कॉलेज ऑफ आर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (New Delhi)
  • आईआईपी अकादमी दिल्ली
  • फैकल्टी ऑफ विजुअल आर्ट्स (बीएचयू)

इसके अलावा यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ में फोटोग्राफी में बैचलर करना चाहते हैं तो उसके लिए छत्तीसगढ़ का एकमात्र और कॉलेज जो कि रायपुर से 40 किलोमीटर दूर स्थित है जिसका नाम है AAFT यूनिवर्सिटी मीडिया एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी है । जहां पर आपको फोटोग्राफी की कोर्स मिल जाएगी। और यही नहीं यह फोटोग्राफी के लिए एक कम बजट में बहुत ही अच्छा यूनिवर्सिटी है जहां से आप अच्छे डिग्री हासिल कर सकते हैं।

ज्यादातर बच्चे छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल कोर्स के कॉलेज कम होने की वजह से अपने रूचि के अनुसार या प्रोफेशनल कोर्स नहीं कर पाते उन्हें मजबूरन सामान्य कोर्स लेना पड़ता है परंतु अब ऐसा नहीं है सामान्य फीस में आप इस कॉलेज से अच्छी डिग्री हासिल कर सकते हैं।

फोटोग्राफी में 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स

  • वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कोर्स
  • फैशन फोटोग्राफी कोर्स
  • ट्रैवल फोटोग्राफी कोर्स
  • फोटो जर्नलिज्म कोर्स
  • प्रोडक्ट फोटोग्राफी कोर्स

फोटोग्राफी के क्षेत्र में नौकरियां

यदि आप किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके मन में यह विचार जरूर रहता है कि हम जिस फील्ड में स्टडी कर रहे हैं उस फील्ड में हमें अच्छी नौकरी मिले या हम किसी अच्छी कंपनी में नौकरी करें जिससे हमारी जो जरूरतें हैं जो ख्वाहिश है वह पूरी हो सके।

फोटोग्राफी के क्षेत्र में ऐसी बहुत सी नौकरी है हैं जिसे आप कर सकते हैं अपनी रूचि के अनुसार यदि आप पत्रकारिता फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं तो किसी भी न्यूज़ एजेंसी में काम कर सकते हैं फोटोग्राफी पत्रकार के तौर पर और यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है यदि आप ऐसी फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं जो न्यूज़ से संबंधित हो जो उस फील्ड पर परफेक्ट फिट बैठती है तो आप एक फोटोग्राफी पत्रकार बन सकते हैं।

  • फिल्म प्रोडक्शन हाउस
  • एडवर्टाइज एजेंसी
  • Professional फोटोग्राफी स्टूडियो
  • NGOs
  • Sports
  • टीवी & न्यूज़ चैनल
  • न्यूज़ पेपर और मैगजीन
  • फैशन और इवेंट मैनेजमेंट

फैशन फोटोग्राफर (Fashion Photographer)

फैशन का जमाना है यह बात बिल्कुल आज के जनरेसन पर फिट बैठती हैं, फैशन करना किसको पसंद नहीं है फैशन आज की दुनिया में बिल्कुल सामान्य सी बात है और ऐसे में फैशन फोटोग्राफर की मांग बहुत बढ़ गई है यदि आप फैशन के क्षेत्र में फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं तो आप फैशन फोटोग्राफी के तौर पर अपने आप को निखार सकते हैं किसी भी मॉडल का फोटोशूट बॉलीवुड फोटोग्राफी इत्यादि कर सकते हैं।और किसी मैगजीन कवर पेज के लिए भी अपनी फोटोग्राफी को दे सकते है।

प्रोडक्ट फोटोग्राफर (Product Photographer)

प्रोडक्ट फोटोग्राफी काफी चलन में है,बड़ी बड़ी कंपनिया अपने उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट फोटोग्राफर को मौका देती है।ऐसे में आप प्रोडक्ट फोटोग्राफी का शौक रखते है तो इस क्षेत्र में का सकते है।

ट्रैवल फोटोग्राफर (Travel Photographer)

ट्रैवल फोटोग्राफी एक बेहद रोमांचक फोटोग्राफी मानी जाती है मतलब यह अपने फोटोग्राफी के माध्यम से लोगों को आकर्षित करते हैं, आज आप इंस्टाग्राम को देखेंगे तो ट्रैवल फोटोग्राफी से भरी पड़ी है हर कोई ट्रेवल का शौक रखता है और फोटोस लेने का शौक रखता है ऐसे में ट्रैवल फोटोग्राफी करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं खुद का एक ट्रैवल वेबसाइट बना सकते हैं जिसमें आप अपने क्लिक किए गए पिक्चर्स पोस्ट कर सकते हैं या किसी ट्रैवल एजेंसी के साथ जुड़ सकते हैं।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer)

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी बेहद खूबसूरत फोटोग्राफी में से एक है आप यदि जानवरों की भ तस्वीरें लेने में शौक रखते हैं तो आप इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं इस फील्ड में भी खुद की नौकरी कर सकते हैं।

तो ये थी फोटोग्राफी के बारे में और कोर्स के बारे में जानकारी यदि आप ऐसे ही कैरियर संबंधित जानकारी चाहते है , तो इस लेख के साथ जुड़े रहिए जो आपको आपके सही कैरियर को चुनने में मदद करेगी ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *