UGC NET क्या है? इसकी एग्जाम प्रक्रिया क्या होती है
दोस्तों अगर आप भी यूजीसी नेट क्रैक कर प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर बनना चाहते हैं या यूजीसी नेट के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है,
अपने यूजीसी नेट यानि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के बारे में जरूर सुना होगा तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि यूजीसी नेट होता क्या है? इसकी एग्जाम प्रक्रिया क्या है और इसे क्लियर करने के बाद गवर्नमेंट क्या-क्या सुविधाएं देती है
बहुत से लोगों का यह सपना होता है कि वह यूजीसी नेट क्लियर करके एक अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफ़ेसर या सहायक प्रोफेसर बने।
यूजीसी नेट एक ऐसा एग्जाम है जिसे क्लियर करने के बाद आप प्रोफेसर बनते हैं तो आज हम बात करेंगे यूजीसी नेट के बारे में।
क्या है यूजीसी नेट (What is UGC NET In Hindi)
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test), राष्ट्रीय स्तर की पात्रता प्रवेश परीक्षा है, जिसे पास करने के बाद सरकारी या गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेसर(professor) या सहायक प्रोफेसर (Assistant professor) के रूप में नौकरी मिलती हैं।
साथ ही जूनियर रिसर्च फेलो fellowship (JRF) के लिए परीक्षा पास करने के बाद सरकार द्वारा पीएचडी (PHD) के दौरान फैलोशिप के लिए 30 से 35,000 हजार महीना देती है साथ ही नेट(NET) पास करे हुए प्रतियोगियों को यूनिवर्सिटी द्वारा लगभग 10 से 20,000 हजार तक की स्कॉलरशिप प्रदान करती है।
यह परीक्षा स्नातकोत्तर यानी मास्टर डिग्री वाले प्रतियोगियों के लिए यूनिवर्सिटी में शिक्षण प्रवेश परीक्षा है, इस परीक्षा को प्रत्येक वर्ष यूजीसी द्वारा यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग आयोजित करता है यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में होती है।
UGC NET के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification for UGC NET)
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या NET (national eligibility test) दिलाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या उसके समकक्ष में कम से कम 55% अंक होने चाहिए,। साथ आयु सीमा अधिकतम 31 वर्ष अनारक्षित में और आरक्षित में 36 वर्ष तक रखी गई है।
नेट की परीक्षा के लिए कोई भी अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं है पर जेआरएफ में सामान्य श्रेणी के प्रतियोगी के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष की होती हैं, सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों और बाकी आरक्षित श्रेणियों के लिए 5 वर्ष की छूट रहती है।
UGC NET परीक्षा की प्रक्रिया (Exam Process of UGC NET )
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित एक नेशनल लेवल की परीक्षा है, जो कि ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर पर) आधारित परीक्षा है, इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2 जिसमे आप अपने अनुसार किसी भी प्रश्न पत्र को पहले हल कर सकते हैं।
इसके पहले प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न होते हैं जिसमें से अधिकतम 100 नंबर और दूसरे पेपर में जो प्रश्न होते हैं जिसमें 200 नंबर होते हैं और यह वैकल्पिक प्रश्न होते हैं जिसमें से आपको किसी एक प्रश्न को चुनना होता है और प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 2 अंक प्राप्त होते हैं,
यूजीसी नेट परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होती है जबकि बाकी परीक्षा में ज्यादातर माइनस मार्किंग देखी जाती है, परंतु इसमें ऐसा नहीं होता यह परीक्षा दो भाषाओं में होती है आप हिंदी या इंग्लिश दोनों में से किसी एक भाषा में दे सकते हैं
यदि आप का मुख्य विषय हिंदी है तो पेपर हिंदी में ही दे पाएंगे, और यदि आप इंग्लिश में दिलाना चाहते हैं तो इंग्लिश में भी दे सकते है। इस बार UGC NET 2022 की परीक्षा 1 जून 2022 को होनी है जबकि इसकी दूसरी परीक्षा दिसंबर 2022 में होनी है।
UGC NET परीक्षा में कितने अंक प्राप्त करने होते हैं?
परीक्षा में पासिंग नंबर आरक्षण के आधार पर होता है एससी, एसटी, ओबीसी के लिए अलग-अलग अंक आधारित है यदि आप सामान्य श्रेणी से आते हैं तो आपको 40% अंक लाना जरूरी है। जबकि एसटी, एससी, ओबीसी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35% अंक लाना होता है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि यूजीसी नेट क्या है इसकी परीक्षा कैसी होती है कितने चरणों में होती है आदि। ऐसे ही एजुकेशन से रिलेटेड कंपटीशन एग्जाम या किसी भी एजुकेशन से संबंधित जानकारी के लिए लेख को पढ़ते रहे।