Computer Operator Kaise Bane? जानिए एक अच्छे कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने?

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आज हम बात करेंगे कंप्यूटर ऑपरेटर के बारे में 

आपने यह सुना होगा कि कंप्यूटर की वैकेंसी निकली है कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता है, आज का हमारा विषय है कंप्यूटर ऑपरेटर होते क्या है? उनका क्या काम क्या होता है उनकी सैलरी क्या होती है? और एक अच्छे कंप्यूटर ऑपरेटर होने के लिए क्या-क्या गुण होने चाहिए? और साथ ही बात करेंगे कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए किस डिप्लोमा की मान्यता अधिक होती है? 

तो यदि आप एक अच्छे कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है, क्योंकि बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो 10th, 12th  के बाद सीधा कंप्यूटर का कोर्स जैसे DCA या बेसिक कंप्यूटर कोर्स करते हैं और उसके बाद वह जॉब की तलाश करते हैं।

यदि आप भी एक अच्छा कंप्यूटर ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े और गवर्नमेंट द्वारा निकलने वाली कंप्यूटर की वैकेंसी में अप्लाई करें साथ ही अच्छी सैलरी भी प्राप्त करें।

Computer Operator Kaise Bane

कौन होते हैं कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator In Hindi)

कंप्यूटर ऑपरेटर वे होते है जिनको कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी होती है एक अच्छे कंप्यूटर ऑपरेटर की कंप्यूटर से संबंधित कार्य जैसे डाटा एंट्री, डॉक्यूमेंट तैयार करना, एक्सेल पावर पॉइंट पीपीटी आदि पर अच्छी कमांड होती है।  

हमारे आस पास के जो भी कार्य होते हैं जैसे प्रमाण पत्र बनाना हो, आधार कार्ड बनाना हो, डाटा एंट्री करना हो, प्रमाण पत्र या ऑनलाइन एग्जाम भरना हो आदि कार्य कंप्यूटर ऑपरेटर ही करते हैं। एक कंप्यूटर ऑपरेटर यह सभी कार्य बड़ी आसानी से कर सकता है 

आज के समय की बात करें तो आज लगभग सभी काम कंप्यूटर पर ही निर्भर है कंप्यूटर के बिना आज कुछ भी कार्य संभव नहीं है, और बड़े-बड़े मंत्रालयों में या आपके आसपास की दुकानों में ज्यादातर काम कंप्यूटर पर ही की जाती है तो ऐसे में आज के समय कंप्यूटर ऑपरेटर आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications For Computer Operator)

कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसके जॉब के लिए 12वीं पास होना जरूरी है इसके साथ ही कंप्यूटर में 1 साल या 6 महीने का( DCA – Diploma in computer applications) में डिप्लोमा जरूरी है। ज्यादातर सरकारी नौकरी के लिए DCA और PGDCA होना आवश्यक होता है।

परीक्षा चयन प्रक्रिया ( Exam Process) 

कंप्यूटर ऑपरेटर के जॉब के लिए exam process दो तरह से होती है – 

लिखित परीक्षा -: लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करना होता है जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है जो की  कंप्यूटर से संबंधित ही होती है और इसके साथ ही सामान्य ज्ञान से भी प्रश्न पूछे जाते है ।

इंटरव्यू -: लिखित एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाता है उसके बाद लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाता है। जिसमे टाइपिंग स्पीड देखी जाती है और साथ ही कंप्यूटर से संबंधित कुछ सवाल पूछे जाते है।

एक अच्छे कंप्यूटर ऑपरेटर में कौन कौन से गुण होने चाहिए 

एक अच्छे कंप्यूटर ऑपरेटर में निम्न गुणों का होना आवश्यक है तभी आप एक अच्छे कंप्यूटर ऑपरेटर, की जॉब कर पाएंगे और अच्छी सैलरी मिल सकेगी।

  • टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए,हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं में।
  • Ms Excel, power point, ms office,  word , जैसे मुख्य एप्लीकेशन पर काम करने आना ही चाहिए।
  • शॉर्ट कट key अच्छे से याद होने चाहिए, ताकि जो कार्य आप कर रहे है वह जल्दी पूरा हो।
  • कंप्यूटर के विभिन्न हिस्सों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जैसे CPU ,Monitor, Mouse, keyboard आदि 
  • इसके अलावा कंप्यूटर के अंदर के भागो की भी जानकारी आवश्यक है।

 Computer operator की जॉब कब निकलती है 

आज के समय में सभी कार्य कंप्यूटर आधारित हो गया है , जिससे काम भी तेजी से हो जाती है 

आज  भारत में कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब की कमी नहीं है । निजी से लेकर प्राइवेट कंपनी सभी को इसकी जरूरत होती है। ज्यादातर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के लिए समय समय पर सरकार की वेकेंसी निकली जाती है , ज्यादातर वेकेंसी ( vacancy) में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए पद होते है।

कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी 

कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी अच्छी ही होती है यह आपके काम करने के जगह पर निर्भर करता है , सरकारी और प्राइवेट स्थानों में अलग अलग प्रकार से सैलरी होती है , सरकारी मंत्रालयों में 15 ,000 से 25,000 तक की सैलरी होती है तो वही प्राइवेट कंपनी में भी 10,000 के आस पास तक की सैलरी दी जाती है।

निष्कर्ष

तो दोस्तो यह थी कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator Kaise Bane) के बारे जानकारी आशा है की आपको यह पसंद आई होगी , इसी तरह से एजुकेशन से संबंधित जानकारी के लिए हमारे लेख को पढ़ते रहिए। और साथ ही compition एग्जाम की तैयारी करके एक अच्छी जॉब करे । यदि आप education से संबंधित किसी भी विषय में जानकारी चाहते है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ।धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *