फैशन डिज़ाइनर कैसे बने? फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में कैरियर कैसे बनाए?

फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में कैरियर (Career In Fashion Designing In Hindi) 

आज की दुनिया फैशन की दुनिया है आज फैशन लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है आए दिन नई नई स्टाइल के कपड़े ,ज्वेलरी, ट्रेंड में रहते हैं और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं 

अभिनेता, अभिनेत्रियों से लेकर आम आदमी तक फैशन को फॉलो करता है ऐसे में फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में युवाओं की रुचि बढ़ी ही जा रही है और नई नई परिधान लोगों के सामने प्रस्तुत हो रहे हैं।

यदि आपको भी तरह-तरह के डिजाइनिंग कपड़े, ज्वेलरी बनाने का शौक है, या आपका सपना है कि आप एक सफल फैशन डिजाइनर बने और बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी के लिए कपड़े डिजाइन करें और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाये 

आज के इस लेख को पूरा पढियेगा क्योकि आज के इस लेख में हम विस्तार से जानेगे कि फैशन क्या होता है? फैशन डिजाइनर के क्या काम होते हैं? कैरियर ऑप्शन क्या है? 

फैशन डिज़ाइनर कैसे बने? फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में कैरियर कैसे बनाए?

क्या होती है फैशन डिजाइनिंग (What is Fashion Designing In Hindi)

फैशन डिजाइनिंग कई प्रकार के होते हैं, जैसे ज्वेलरी डिजाइनर, कपड़े डिजाइनर , जूते डिजाइनर, बैग डिजाइनर आदि। 

फैशन डिजाइनिंग में नई-नई तरह से सुंदर और आकर्षक वस्त्र कपड़े बनाए जाते हैं, जो कि अभिनेता, अभिनेत्रियों से लेकर आम आदमी तक पहुंचते हैं और इन्हीं फैशन डिजाइनर द्वारा बनाए हुए नए-नए ट्रेंड को हम फॉलो करते हैं।

फैशन डिजाइनिंग में कई प्रकार के कोर्स होते हैं जैसे पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, एम ए फैशन डिजाइनिंग ,बीएससी फैशन डिजाइनिंग, एमएससी फैशन डिजाइनिंग, आदि कोर्स होते हैं 

इसके अलावा सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैं। इन सभी कोर्स में फैशन डिजाइनिंग के बारे में बताया जाता है जैसे नए नए कपड़े कैसे बनाते हैं, जूते बैग और भी फैशन से संबंधित चीजों के बारे में हुनर सिखाया जाता है 

आजकल नए-नए फैशन डिजाइन देखने को मिलते हैं जो की फैशन डिजाइनर द्वारा ही तैयार किए जाते हैं 

टीवी सीरियलों में अभिनेता अभिनेत्रियों को जो सुंदर सुंदर डिजाइनर कपड़े गहने पहनाये जाते हैं यह सब फैशन डिजाइनर द्वारा ही डिजाइन किए जाते हैं हर अभिनेता अभिनेत्रियों के एक पर्सनल फैशन डिजाइनर होता है जो कि उन्हें गाइड करते हैं कि क्या फैशन फॉलो करना चाहिए और क्या नहीं।

फैशन डिजाइनिंग में वर्तमान में बात करें तो युवाओं का आकर्षण केंद्र बना हुआ है चाहे वह लड़की हो या लड़का और भविष्य में भी यह आकर्षण का केंद्र बना रहेगा क्योंकि फैशन एक ऐसी चीज है जो कभी रुकेगी नहीं, यह और आगे बढ़ती जाएगी और नई नई चीजों, नए नए डिजाइन का आविष्कार कर दी जाएगी 

इस फील्ड में बहुत ही नाम और शोहरत कमाया जा सकता है क्योंकि यह एक ऐसा फिल्म है जिसमें आप अपने अंदर छुपे हुए हुनर को नए तरीके से दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। भारत की बात करें तो मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची मुखर्जी, जैसे फैशन डिजाइनर के कपड़े अभिनेता अभिनेत्रियां कैरी करते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Education qualification For Fashion Designer)

यदिआप भी फैशन डिजाइनिंग के कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं किसी एक अच्छे इंस्टिट्यूट में तो आपको शैक्षणिक योग्यता जरूर जान देनी चाहिए 

फैशन डिजाइनिंग में एडमिशन लेने के लिए 10वीं एवं 12वीं की कक्षा में आप का लगभग 50% अंक होने चाहिए और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में आपका 10वीं 12वीं पास होना चाहिए।

इसके अलावा यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।

फैशन डिजाइनिंग के लिए कुछ प्रमुख संस्था

  1. एशियन डिजाइनिंग के लिए भारत के प्रमुख संस्थान 
  2. एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी नोएडा 
  3. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी 
  4. एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन नोएडा 
  5. वॉग इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी बेंगलुरू 
  6. सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन इन पुणे महाराष्ट्र 

फैशन डिजाइनिंग में कैरियर 

फैशन डिजाइनिंग में कैरियर ऑप्शन की बात करें तो कमी नहीं है इस क्षेत्र में आप अच्छी खासी आय के साथ एक बेहतर सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि आपके पास फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री है तो आप किसी अच्छे कंपनी के साथ जुड़कर कार्य कर सकते हैं उनके लिए नए नए कपड़े डिजाइन कर सकते हैं। और इसके साथ ही आप अपनी खुद की भी कंपनी चला सकते हैं, जिसमें आपको बहुत फायदा है आपकी खुद की आय 50000 से लेकर लाखों तक होगी। 

फैशन डिजाइनिंग के शुरुआती दिनों में आप इंटर्नशिप ज्वाइन कर सकते हैं जिससे अनुभव बढ़ेगा जिससे आपकी मांग लोगों के बीच बढ़ेगी। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री में फैशन डिजाइनरों की मांग है बड़े-बड़े अभिनेता अभिनेत्रियां पर्सनल फैशन डिजाइनर के बनाए गए डिजाइनर ड्रेस, लहंगे फॉलो करती है। आगे चलकर आप बड़े-बड़े सेलिब्रिटी स्टार के पर्सनल फैशन डिजाइनर भी बन सकते हैं।

Conclusion 

तो यह थी फैशन डिजाइनिंग के बारे में जानकारी, आशा है कि आप को इस लेख के माध्यम से आपके प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा जिसे आप एक बेहतर इंस्टिट्यूट में जाकर फैशन डिजाइनिंग के कोर्स कर सकते हैं और एक अच्छे फैशन डिजाइनर बन सकते हैं इसी तरह के अच्छे अच्छे लेख के लिए और कैरियर के बारे में जानने के लिए हमारा लेख पढ़ते रहे धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *