CA क्या है? जानिए एक अच्छा CA कैसे बने?
दोस्तो आप लोगो में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको CA में रुचि होगी, जो हिसाब किताब और लेन देन के कार्यों में माहिर होंगे लेकिन क्या आपको पता है आप कि आपके इसी गुण के कारण आप एक अच्छा CA बन कर बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब कर सकते है। तो दोस्तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
दोस्तो जैसा की आप सभी को पता है कि बहुत से स्टूडेंट कॉमर्स विषय ले कर पढ़ते है पर उनको पता नही होता आगे करना क्या है । तो आपके लिए CA है बेहतर विकल्प
इसे करने के बाद आप अच्छा CA बन सकते है। तो आइए जानते है CA क्या है? योग्यता क्या होगी? फीस स्ट्रकचर कितनी रहती है?
CA क्या है? – Chartered Accountant Kaise Bane
CA का मतलब चार्टेड एकाउंटेंट होता है, यह प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है जिसमे आपको हिसाब किताब करना और फाइनेंशियल एडवाइज, business, accountent, text आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। जिसे करने के बाद बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है या किसी बड़ी कंपनियों में जॉब कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
बात करे CA के योग्यता के बारे में तो इसके लिए आपको 12 वी पास होना है यानी आप 12 वी के बाद इस कोर्स को करने के योग्य हो जाते है। आप 10वी में इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है।
परीक्षा की प्रक्रिया
इस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले इंट्रेस एग्जाम पास करना होता है इस एग्जाम में निम्न विषयो पर प्रश्न पूछे जाते है -:
- सामान्य अंग्रेजी
- फंडामेंटल ऑफ अकाउंटिंग
- जनरल इकोनॉमिक
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
- मर्केंटिल लॉस
आदि विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।
एग्जाम की तैयारी कैसे करे?
दोस्तो जब हम किसी भी कोर्स में एडमिशन लेते है तो इंट्रेस एग्जाम पास करना आजकल आम बात है जब आप इस एग्जाम को देते है तब आपका इस विषय के प्रति रुचि दिखती है जिसे आप कोर्स के रूप में चुन रहे है। इसके लिए आपको अच्छा तैयार होना बेहद जरूरी है। आइए जानते है एग्जाम की तैयारी कैसे करे –
- सिलेबस को अच्छी तरह से देखे फिर उसके हिसाब से टाइम टेबल बनाए।
- हर विषय पर ध्यान केंद्रित करे ताकि कोई विषय छूटे ना ।
- जिस विषय में आप कमजोर है उसे अच्छे से पढ़े।
- पिछली परीक्षा के प्रश्न को हल करे।
- महत्वपूर्ण प्रश्नों को ज्यादा पढ़े।
10वी के बाद CPT रजिस्ट्रेशन करे
दोस्तो यदि आप 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है तो आप सीपीटी यानी कॉमन प्रोफिसीएनसी टेस्ट के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
12वी के बाद CPT की परीक्षा दे
12 वी के बाद ही आप सीपीटी एग्जाम में बैठते है यानी आप इसके योग्य हो जाते है । रजिस्ट्रेशन के 60 दिनो के बाद महीने की पहले दिन यह परीक्षा आयोजित होती है।
IPCC रजिस्ट्रेशन
IPCC का मतलब इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंप्यूटर कंपिटेंस कोर्स होता है इसके रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट किसी भी स्ट्रीम BA, BSC, secince, कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसमें रजिस्ट्रेशन आयोजित परीक्षा तिथि के पहले करनी चाहिए।
CA कोर्स चार चरणों में होती है –
- Coman proficiency test यानी CPT test
- •ntegreted professional competence course (IPCC / ipce) एकीकृत क्षमता पाठ्यक्रम
- और तीसरा है तीन साल का ट्रेनिंग three years articleship/ traning under a practising accountant
- C.A final होता है इस तरह यह चार चरणों में होती है जिसमे आप किसी भी स्टेप को फॉलो कर सकते है।
CA जॉब प्रोफाइल
यदि आप C.A बन जाते है तो आपके पास जॉब की कमी नहीं होगी बैंकिंग के क्षेत्र से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब कर सकते है क्योंकि हर चीज में लेन देन होता है इसके लिए C.A जरुरत होती है।
जानते है जॉब प्रोफाइल क्या क्या है –
- सरकारी सलाहकार
- चीफ मैनेजर
- चीफ अकाउंटेंट
- चीफ मैनेजर – इंटरनल ऑडिट्स
- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
- हेड/ प्रोफेसर
आदि आपके पास जॉब प्रोफाइल के अवसर होते है इसके अलावा भी आपको मिल जायेगा आप किसी भी संस्थान में CA का प्रोफेसर बन सकते है, बैंक में जॉब कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तो यह थी CA (Chartered Accountant) के बारे में जानकारी ऐसे ही जानकारी के लिए लेख को पढ़ते रहिए और हमेशा अपडेट रहिए ताकि कोई भी काम की बात न छूटे आपसे। ऐसे ही जानकारी के लिए लेख को पढ़ते रहिए।