LLB कोर्स क्या है? शैक्षणिक योग्यता , फीस, एडमिशन प्रक्रिया
दोस्तो बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है कि वकील बने या जिला न्यायालय में जज या लीगल एडवाइजर बने। लेकिन क्या आप जानते है वकील बनने या जिला न्यायालय में जज या लीगल एडवाइजर बनने के लिए सबसे पहले एलएलबी करना होता है जिसके बारे में हम आज के इस लेख में बात करने वाले है।
आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि एलएलबी क्या है? कितने साल का कोर्स है ? फीस क्या होती है? टॉप कॉलेज कौन कौन से है ? जॉब प्रोफाइल क्या होगी? एलएलबी की पढ़ाई कैसे होती है?
LLB कोर्स क्या है?
LLB एक बैचलर डिग्री कोर्स है जो 3 साल का होता है जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ लेजेसलेटिव लॉ है जिसमे कानून की पढ़ाई की जाती है और इसके बाद आप लॉयर, जज या लीगल एडवाइजर बन सकते है। इसके अलावा इंटीग्रेटेड कोर्स भी होता है जो की 5 सालो का होता है।
शैक्षणिक योग्यता
LLB में एडमिशन लेने के लिए यदि शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इसमें शैक्षणिक योग्यता में स्टूडेंट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंको के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
इंटीग्रेटेड कोर्स 5 साल का होता है और इसके लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 12 वी पास होता है।
LLB की कोर्स फीस क्या होती है?
LLB में कोर्स फीस अलग अलग संस्थानों के हिसाब से होता है ये आप के ऊपर निर्भर करता है की आप किस यूनिवर्सिटी से कोर्स कर रहे है यदि आप एक सरकारी कॉलेज से करते है तो यहां की फीस 50,000 साल में लगती है यह फीस कम ज्यादा भी होती है। वहीं प्रवाइट कॉलेज में फीस 1 से 2 लाख प्रति वर्ष हो सकता है। क्योंकि यदि आप किसी अच्छे प्रवाइट यूनिवर्सिटी से कर रहे है तो ज्यादा फीस भी हो सकती है।
एडमिशन की प्रक्रिया
LLB कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले इंट्रेस एग्जाम पास करना होता है तब जाकर आपका सिलेक्शन होता है। इसके लिए CLAT (Coman law addmission test), AILET, LSAT, TS – I AWCET जैसे एग्जाम इस क्षेत्र में होते है। जो की ऑल इंडिया लेवल का टेस्ट होता है।
Age Limit कितनी होती है?
LLB मे कोई भी एज लिमिट निर्धारित नहीं की गई है और इंटीग्रेटेड कोर्स की बात करे तो यहां पर age लिमिट होती है, जो की 20 से 22 साल तक निर्धारित है।
LLB या इंटीग्रेटेड कौन सा कोर्स है बेहतर?
जैसा हम आपको पहले ही बता चुके है की llb के अंतर्गत दो कोर्स आती है, llb जो की 3 साल का कोर्स होता है जिसे आप ग्रेजुएशन करने के बाद भी कर सकते है और दूसरा है, इंटीग्रेटेड llb कोर्स जिसे आप 12 वी के बाद करते है जो 5 साल का होता है। लेकिन 5 साल वाले कोर्स की मान्यता अधिक होती है 3 साल की अपेक्षा क्योंकि आप 3 साल का llb कोर्स करते है तो आपको 2 साल अलग से इंटीग्रेटेड कोर्स करना पढ़ता है , इससे बेहतर है की सीधा 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स करना चाहिए। लेकिन यदि आप मात्र बैचलर डिग्री करना चाहते हैं, तो एलएलबी भी ठीक है।
इंडिया के टॉप लॉ संस्थान
- नेशनल लॉ स्कूल पुणे महाराष्ट्र
- नल्सर यूनिवर्सिटी हैदराबाद
- Symbiosis लॉ स्कूल पुणे
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बैंगलोर
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर
- एमिटी लॉ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली
तो ये है देश के कुछ टॉप लॉ यूनिवर्सिटी जहां पर कानून की पढ़ाई अच्छी होती है यदि आप भी कानून के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है और आगे जा कर जज वकील बनना चाहते है तो ये सारे संस्थान आपके लिए बेहतर है।
जॉब प्रोफाइल
यदि आप एलएलबी कोर्स कर लेते है तो आपके पास कुछ इस प्रकार की जॉब प्रोफाइल होगी जिसमे से आप एक चुन सकते है।
- Lawyer
- judge
- attorney
- lecture
- public prosecution
इसके अलावा आप राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (पीएससी) एग्जाम दिला कर सुप्रीम कोर्ट में वकील बन सकते या और आगे के पद पर जा सकते हैं।
निष्कर्ष
तो यह थी llb के कोर्स के बारे ने जानकारी आशा करते है कि यहां पर हमारे इस लेख के माध्यम से आप एलएलबी के बारे में जान गए होंगे। यदि आप भी llb वकील या जज बनना चाहते है तो हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। हमारे लेख को पढ़ते रहिए और एजुकेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करते रहिए। धन्यवाद।