Pharmacy क्या है? Pharmacist कैसे बने?

Pharmacy क्या है? Pharmacist कैसे बने? (पूरी जानकारी)

12वीं के बाद फार्मेसी है एक बेहतर कैरियर ऑप्शन -: दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है मेडिकल साइंस के एक महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में जिसे करने के बाद आपको जॉब की तलाश के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। 

आज चिकित्सा विज्ञान जीवन का अंग बन गया है। मानव जीवन की आवश्यकता को देखते हुए, आज मेडिकल साइंस की डिमांड अधिक हो गई है।

यदि आप भी मेडिकल साइंस के क्षेत्र करियर बनाने के बारे में सोच रहे है, तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विषय है फार्मेसी, जो की दवाईयो के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है 

तो दोस्तों आज के इस लेख को अंत तक पढ़िए क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले है कि फार्मेसी क्या है? इसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? फार्मासिस्ट कैसे बने? और एक फार्मेसिस्ट का क्या काम होता है आदि। 

तो चलिए अब बिना समय गवाए सबसे पहले जानते है कि फार्मेसी क्या है? और एक फार्मासिस्ट कैसे बने?

Pharmacy क्या है? Pharmacist कैसे बने?

क्या है फार्मेसी? फार्मासिस्ट कैसे बने?

फार्मेसी एक अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स होता है इसका समय दो वर्षो का होता है , इन दो वर्षो में आपको दवाईयो के बारे में जानकारी, उनका नाम, साथ ही की दवाइयां बनती और उनका सेवन आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

फार्मेसी, इस कोर्स के बाद इंटर्नशिप कराई जाती है जिसे करने के बाद आप एक फार्मासिस्ट बन जायेंगे। 

इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति अपना खुद का एक क्लिनिक या मेडिकल स्टोर खोल सकता है 

फार्मेसी के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education qualification For Pharmacy)

फार्मेसी में एडमिशन लेने के लिए यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो इसमें स्टूडेंट को  50% अंको के साथ किसी भी मान्यता  प्राप्त स्कूल से विज्ञान विषय में 12th पास होना चाहिए। 

फार्मेसी के अंतर्गत कोर्स

फार्मेसी के अंतर्गत तीन मुख्य कोर्सेज है -:

  1. डी फार्मेसी (D pharmacy)
  2. एम फार्मसी (M pharmacy)
  3. बी फार्मेसी (B pharmacy)

 1) डी फार्मेसी (D Pharmacy)

D Pharmacy जिसे हम डिप्लोमा इन फार्मेसी के नाम से भी जानते हैं यह 2 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होता है। 

डी- फार्मा करने के लिए स्टूडेंट को विज्ञान विषय में 12 वीं पास होना जरूरी है, क्योंकि फार्मेसी पूर्ण रूप से मेडिकल क्षेत्र की पढ़ाई है इसलिए इसमें विज्ञान विषय की महत्वता अधिक है।

 2) बी फार्मेसी (B – Pharmacy)

बी फार्मेसी एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है, जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ फार्मेसी है, और यह 4 वर्ष का कोर्स है जिसके अंतर्गत 8 सेमेस्टर होते हैं, 

बी फार्मेसी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को विज्ञान विषय में 12 वीं पास होना जरूरी है।

3) एम फार्मा (M – Pharma – Master of Pharmacy)

एम फार्मा मास्टर डिग्री कोर्स है जो कि 2 वर्ष का कोर्स है जिसके अंतर्गत 4 सेमेस्टर आते हैं। एम फार्मेसी में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी बी फार्मा होना चाहिए।

फार्मासिस्ट नौकरी

हर स्टूडेंट के मन में अवश्य आता है कि हम जिस कोर्स को कर रहे हैं उसके बाद हमें नौकरी मिलेगी या नहीं? 

जिस क्षेत्र में अपॉर्चुनिटी कम होती है उस क्षेत्र में हम जाना पसंद नहीं करते, तो दोस्तों फार्मेसी के क्षेत्र में हम नौकरी की बात करें तो कोई भी चिकित्सा से संबंधित क्षेत्र हो वहां पर फार्मासिस्ट की आवश्यकता जरूर होती है 

देश की बड़े बड़े अस्पतालो मैं फार्मासिस्ट की आवश्यकता होती है चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट तो इस प्रकार आप कहीं भी जॉब कर सकते हैं, अप्लाई कर सकते हैं और इसके साथ ही यदि आप जॉब करना नहीं पसंद करते हैं तो अपना खुद का फार्मा मेडिकल स्टोर ओपन कर सकते हैं।

क्या होता है फार्मेसिस्ट का काम

फार्मासिस्ट मुख्य तौर पर मेडिकल में मौजूद रहने वाले उस व्यक्ति को बोलते हैं जो चिकित्सा के संबंधी दवाई और अन्य सामग्रियों की जानकारी रखता है और मरीजों को सही दवाई और सही उपचार के बारे में जानकारी देता है। ठीक इसी प्रकार हॉस्पिटल में भी रहने वाले फार्मासिस्ट का यही काम होता है दवाइयों का और चिकित्सा संबंधी अन्य सामग्रियों का जिम्मा उसके ऊपर ही होता है।

Conclusion

तो दोस्तों यह थी फार्मेसी के बारे में जानकारी, हमें पूर्ण विश्वास है कि आप को या जानकारी अच्छी लगेगी और आप एक बेहतर फार्मासिस्ट बनेंगे, यदि आपको लगता है कि आप किसी चीज के बारे में और जानने में रुचि रखते हैं शिक्षा संबंधी तो आप इस लेख के अंत में अपने विचार जरूर व्यक्त करें ताकि हम आपके उत्सुकता को और आपके जानने की इच्छा को बढ़ा सकें और एक अच्छा और पूर्ण लेख प्रस्तुत कर सके धन्यवाद।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *